जलापूर्ति व अग्नि समस्याओं को कम करने फायर फाइटर टेंकर होगा उपयोगी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : ग्रीष्मकालीन समय आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने ओर पेयजल संकट से निपटने जलापूर्ति समस्याओ के निदान के लिए आधुनिक तकनीक से लैस फायर फाइटर टेंकर बेहतर उपयोगी होगा!फायर फाइटर टेंकर की उपलब्धता बहोरीबंद विधानसभा मे हो इसके लिए विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा खास पहल की गईं है!
बहोरीबंद विधानसभा की 27 ग्राम पंचायतों को फायर फाइटर टेंकर प्रदान किये गये!जिसकी शुरुआत विधायक प्रणय पांडेय ने की!विधायक के द्वारा पहले चरण मे 9 दूसरे चरण मे 5 ग्राम पंचायतों को फायर फाइटर टेंकर प्रदान किये गए थे!
वहीं तीसरे चरण मे शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायत कैना,सिमरापटी,रूढ़मूड़,सैदा,कुम्हरवारा,बड़ागांव, बकलेहटा वसुधा,बचैया,बरयारपुर,अमगवां को विधायक निधि से पानी के टैंकर (फायर फाइटर) प्रदान किए हैं। यह महत्वपूर्ण कदम क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्याओं को कम करने तथा अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया ।
विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि इन टैंकरों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति में जल आपूर्ति का कार्य तेजी से किया जा सकेगा। खासकर गर्मियों के मौसम में जल संकट की स्थिति को देखते हुए यह टैंकर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। साथ ही, आग लगने की स्थिति में फायर फाइटर टैंकर के रूप में यह वाहनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे किसी भी दुर्घटना या आपदा में समय पर कार्रवाई संभव होगी।एक फायर फाइटर टेंकर की क़ीमत 2 लाख 80 हजार रूपये है!इस अवसर पर मंडल के जनप्रतिनिधि, पंचायत सरपंच एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विधायक की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम क्षेत्र की विकास प्रक्रिया को गति देगा तथा ग्रामीण जनता को बेहतर सेवा मुहैया कराएगा।विधायक प्रणय पांडेय ने पंचायतों के प्रतिनिधियों को टैंकर सौंपते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कार्य करने को कहा।

आधुनिक तकनीक से लैस फायर फाइटर

फायर फाइटर टेंकर मे जल संकट से निजात दिलाने के साथ-साथ आग जैसी आपात स्थितियों में बचाव के संसाधन भी उपलब्ध है।फायर फाइटर टेंकर मे पानी की उपलब्धता के लिए मशीन संयंत्र लगा हुआ है, जो किसी भी तालाब, जलाशय ओर नदी से पानी खींचकर टेंकर मे भरा जा सकता है!साथ ही आगजनी की घटना पर तुरंत उक्त स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम करेगा! यह पहल स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने वाली साबित होगी।ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधनों के प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा के महत्व को देखते हुए इस तरह की सुविधाएं बेहद आवश्यक हैं। टैंकरों के माध्यम से जल वितरण तंत्र मजबूत होगा, जिससे कृषि, घरेलू और आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करना आसान होगा।इस दौरान दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष ओमकार मिश्रा,जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता, प्रवीण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पुरी गोस्वामी, सरपंच दिलीप वाजपेयी, राहुल कोरी, सुखचैन चक्रवर्ती, मनीष मिश्रा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच -सचिव उपस्थित रहे!


इस ख़बर को शेयर करें