छात्रों को पिकनिक लेकर जा रही बस में लगी आग

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

जबलपुर:छात्रों को पिकनिक लेकर जा रही चलती बस में अचानक आग लग गई ,घटना जबलपुर के डुमना रोड की है जहां पर आज सुबह-सुबह एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई।लेकिन  चालक और शिक्षकों की समझदारी से बच्चों को तत्काल नीचे उतार लिया गया ,इस घटना में जनहानी की कोई खबर नहीं,हलाकि इस घटना में बस बुरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के काफी देर बाद स्कूली बच्चे काफी दहशत में थे। जिन्हें दूसरे साधन से तत्काल घर वापस भिजवा दिया गया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

क्या है पूरा मामला 

बताया जा रहा है की पाटन बायपास स्थित एक प्राइवेट स्कूल तीन बसों से अपने छात्रों को पिकनिक ले जा रहा था। उन बसों में एक बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0794 में सामने की तरफ से आग लग गई। चालक ने आनन-फानन में बस रोकी और तत्काल बच्चों को नीचे उतरवाया। बच्चे नीचे उतरे ही थे कि कुछ देर में पूरी बस में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला भी मौके पर पहुंच गए, जिसने कुछ मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया ।वहीँ अग्निहादसे
के कारण काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें