कंप्यूटर सेंटर संचालक पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने के मामले में एफआईआर दर्ज
जबलपुर,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शहपुरा कुलदीप पाराशर ने शहपुरा में फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने वाले कंप्यूटर सेंटर के संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से ऐसी शिकायते मिल रही थीं कि कुछ कंप्यूटर सेंटर से फर्जी तरीके से आय और स्थानीय निवास प्रमाण पत्र दिए जा रहे है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर शहपुरा में तहसीलदार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी का दल बनाकर शहपुरा के कंप्यूटर सेंटर की जांच कराई गई। जांच के दौरान एक केंद्र सेन कंप्यूटर शहपुरा के द्वारा लोक सेवा केंद्र शहपुरा में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी बीएल कुरवेती विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कूटरचित डिजिटल हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से आय निवास प्रमाण पत्र तैयार करना पाया गया। सेंटरY में तैयार किए गए प्रमाण पत्र मप्र शासन के पोर्टल में दर्ज होना नहीं पाए गए। संचालक से लैपटॉप और दस्तावेज़ जब्त किए गए। जांच उपरांत विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुरवेती के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना शहपुरा में संचालक प्रदीप पिता उत्तम सेन निवासी शहपुरा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।