सरकारी धान की हेराफेरी करने वाले तेवरी व्यापारी पर कसा शिकंजा,दर्ज हुई एफआईआर
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेवरी निवासी ग़ल्ला व्यापारी मनीष असाठी पर सरकारी धान की खरीद फरोख्त पर शनिवार को शिकंजा कस गया !
क्योंकि शुक्रवार को 350 सरकारी खाली बोरियां तेवरी निवासी गल्ला व्यापारी मनीष असाठी के घर मे दबिश देकर राजस्व टीम ने जब्त की थी!शनिवार को खाद्य विभाग की टीम एक्शन मे आ गईं है!दोपहर को खाद्य विभाग से डीएसओ युगदत्त त्रिपाठी, सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रमोद मिश्रा व पीयूष शुक्ला स्लीमनाबाद तहसील पहुंचें!जहाँ एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव के समक्ष जब्त की गईं बोरियों की जाँच पड़ताल की गईं!जिसमें उक्त जब्त 350 खाली बोरियां ढीमरखेड़ा विकासखंड के खरीदी केंद्र खाम्हा, कटरिया व झिन्ना पिपरिया केंद्र की थी! जाँच प्रतिवेदन बनाकर खाद्य विभाग की टीम उपार्जन केंद्र खाम्हा, कटरिया व झिन्ना पिपरिया पहुंची!जहाँ केंद्र प्रभारियों से पूछताछ कर कथन दर्ज किये!उपार्जन केंद्रों से लौटने के बाद खाद्य विभाग की टीम रात 9 बजे स्लीमनाबाद थाना राजस्व टीम के साथ पहुंचें!
जहाँ तेवरी गल्ला व्यापारी मनीष असाठी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 के तहत एफआईआर दर्ज की गईं!
गल्ला व्यापारी फरार, गिरोह का हो सकता खुलासा –
शुक्रवार को जब राजस्व विभाग की टीम ने तेवरी निवासी गल्ला व्यापारी के घर मे दबिश देकर 350 सरकारी खाली बोरियां जब्त की तों उसी समय से गल्ला व्यापारी अपना मोबाइल बंद कर घर से लापता है!व्यापारी के पकड़ जाने के बाद सरकारी धान की खरीफ -फरोख्त मे शामिल अन्य गिरोह के लोगों का भी खुलासा हो सकता है!क्योंकि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के समय हाइवे मे संचालित ढाबो पर सरकारी धान की खरीफ -फरोख्त जमकर हो रही है!धान के परिवहन के फेरे मे ट्रक चालक सरकारी धान की हेराफेरी कर रहे है!
ट्रक चालक ढाबो पर सरकारी धान की बोरियां विक्रय कर मोटी रकम कमाते है!फिर ढाबा मालिक भी व्यापारियों को वहीं सरकारी धान विक्रय कर देते है!फिर व्यापारी भी वहीं सरकारी धान समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्रों मे साठगांठ कर विक्रय का खेल खेलते है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।