192 गाँवो मैं चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान,378 टीम को सौपी गई जवाबदेही
स्लीमनाबाद :, बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 10 फरवरी से फाइलेरिया दवा खिलाने का अभियान चलाया जाएगा।
जिसके लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मै ब्लॉक टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित हुई!
जिसमें बतलाया गया कि यह अभियान विकासखण्ड के 192 गांवों में चलाया जाएगा।इस अभियान में बच्चें, बुजुर्ग, गंभीर बीमार और अति गंभीर के साथ गर्भवती को दवाएं नहीं दी जाएगी।विकासखण्ड मलेरिया अधिकारी रविन्द्र गर्ग ने बताया कि 10, 11,14 व 14 फरवरी को बूथ स्तर पर दवा खिलाने का अभियान चलेगा। 15 से 21 फरवरी तक घर घर भ्रमण के दौरान भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्य करेंगे। 22 से 25 फरवरी तक मॉपअप के दौरान छुटे हुए लोगों को दवा सेवन कराया जाएगा। बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि फाइलेरिया अभियान के लिए
विकासखंड के लिए 378 टीम बनाई गई है।प्रत्येक टीम मैं दो सदस्य शामिल है व 64 सुपरवाइजर निगरानी करेंगी।
इस दौरान तहसीलदार गौरव पांडेय, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, पीसीओ बिनोद तिवारी, बीसीएम डॉ राबिन गुप्ता, बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला सहित अन्य विकासखंड अधिकारी उपस्थित रहे!
स्लीमनाबाद अस्पताल मे आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद मैं फाइलेरिया की जागरूकता के लिए शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे डॉ शिवम दुबे का कहना था
फाइलेरिया जो की हाथीपांव कहलाता है मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है।इसके रोकथाम के लिए साफ सफाई रखिए,आसपास गंदा पानी इक्कठा न होने दे एवम जो आशा और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दवाई का वितरण किया जाएगा उसका सेवन जरूर करे।