पाटन,तिलवारा,कुंडम,कटँगी,में गाली देने से मना करने पर मारपीट

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जिले के चार अलग -अलग थाना क्षेत्रों पाटन,तिलवारा,कुंडम,कटँगी,में गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी वहीँ शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

झाड़ू वाले के साथ मारपीट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन में दिनांक 12-4-25 की रात्रि नेबा चैधरी उम्र 45 वषर् निवासी चैधरी मोहल्ला पाटन ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह झाडू बनाकर बेचता है दिनंाक 12-4-25 को रात लगभग 8 बजे अपने घर पर था बड़ा लड़का राकेश  एवं मंझला लड़का मनीष दोनों उससे प्लाट में हिस्सा हक मांगने लगे एवं प्लाट अपने नाम कराने को कहने लगे, उसने मना किया तो दोनों उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो दोनों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे एवं उसे उठाकर पटक दिया जिससे हाथ, पसली में चोट आयी मारपीट कर दोनों लड़के उसे जान से मारने की धमकी दिये। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गाली देने से मना करने पर मारपीट
वहीं  थाना तिलवारा में दिनंाक 13-4-25 की रात अजय चक्रवतीर् उम्र 30 वषर् निवासी कुम्हार मोहल्ला तिलवारा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मुगार् चिकन की दुकान चलाता है दिनंाक 12-4-25 को रात लगभग 10-30 बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था तभी त्रिपुरी चैक गढ़ा में उसकी बुआ  का लड़का करन चक्रवतीर् शराब पीकर आया और उससे किसी बात पर से हसी मजाक करने लगा, उसने मजाक करने से मना किया तो करन उसके साथ गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमलाकर हाथ में चोट पहुॅचा दी तथा उसे धक्का देकर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोटर् पर धारा 296, 115, 351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया गया।
शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट 
कुण्डम थाना में दिनांक 12-4-25 की रात्रि विकास पटैल उम्र 23 वषर् निवासी गाम पौड़ी पोड़ा थाना सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ग्राम बघराजी बस स्टेण्ड शराब दुकान में काम करता है दिनंाक 12-4-25 की सुबह लगभग 9 बजे अपने साथी सचिन असाटी , हरीश परमार के साथ शराब दुकान का नया ठेका होने पर हम ग्राम जमुनिया नारायणपुर, लहसर एवं पटना कला होते हुये जैसे ही लगभग 11-30 बजे पिपरिया खेर माई के पास चाय टपरा के पास पहुॅचे जहां टपरा में प्रमोद पटैल, बृंदा पटेल, आशीष  पटेल मिले एवं रोड़ में आकर रोके तथा  बोले कि कि तुमने मेरे भाई की शराब पकड़वायी है कहते हुये तीनों गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों एवं डंडे से मारपीट करने लगे उसके वायें पैर, हाथ सिर सीना पेट में चोट आ गयी है। मारपीट कर तीनों जान से मारने की धमकी दिये। रिपोटर् पर धारा 126(2), 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चूँगा डालने पर चाचा ने कर दी मारपीट 
वहीं थाना कटंगी में नींव तैयार करने के लिए चूना डालने पर वीवाद हो गया पुलिस के अनुसार दिनंाक 13-4-25 को श्रीमती सरिता राजपूत उम्र 38 वषर् निवासी ग्राम भिलौदा वतर्मान पता ग्राम पौनिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसका मायक ग्राम पौनिया में है दिनंाक 11-4-25 केा अपने मायके ग्राम पौनिया मां सज्जन बाई के घर आयी थी। माॅ का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया  मकान बन रहा है, आज सुबह लगभग 11-30 बजे मकान की नीव बनाने के लिये अपनी सरहदी में चूना डाल रहे थे तभी पड़ौस में रहने वाले चाचा छुट्टन राजपूत डंडा लेकर आये और मां सज्जन बाई के साथ गाली गलोज करते हुये बोले कि तुम्हारा मकान यहंा से नहीं बनेगा कहकर डंडा से हमलाकर मां के सिर पीठ में चोट पहुॅचा दी जिससे मंा गिर गयी तभी उसका चचेरा भाई आदशर् राजपूत भी डंडा लेकर आया अैार गाली गलौज करते हुये मां के पीठ, कमर में चोट पहुॅचा दी, चाची सविता राजपूत भी गाली गलौज करने लगीं वह परछी से बाहर आकर बीचबचाव करने लगी तो आदशर् राजपूत ने डंडा से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी चाची ने बाल पकड़कर झूमाझपटी की तथा तीनों जान से मारने की धमकी दिये। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2)118(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें