
फालोअप:महिला सीईओ से प्रताड़ित महिला कर्मचारी को कब मिलेगा न्याय ?
जबलपुर :सिहोरा जनपद की सीईओ से प्रताड़ित महिला कर्मचारी ने जिला पंचायत सीईओ से लेकर जबलपुर कलेक्टर को 19 सितंबर 2025 के दिन लिखित शिकायत देते हुए अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई थी लेकिन अभी तक महिला कर्मचारी को न्याय नहीं मिला है। शिकायत देने के बाद महिला कर्मचारी की मुसीबतें और बढ़ गई है, महिला कर्मचारी का आरोप है की अधिकारियों को शिकायत देने के बाद सीईओ के कहने पर जनपद सिहोरा का स्टाप अब उनसे बात तक नहीँ करता उन्हें हर जगह नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है,वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ अभिषेख गहलोत का कहना है की मामले की जांच करवाते हैं।
यह है पूरा मामला
मामला जबलपुर जिले की जनपद पंचायत सिहोरा का है जहां पर सत्यरूपा सिंह चौहान जो की जनपद पंचायत सिहोरा में व्लॉक समन्वयक (पंचायतराज) के पद पर पदस्थ हैँ उन्होंने जिला पंचायत सीईओ सहित कलेक्टर जबलपुर को 19 सितंबर 2025 के दिन लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाये थे की 5 माह से उनको वेतन नहीं मिली उसके बाद सीईओ द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की गई,इतना ही नहीं सिहोरा की प्रभारी सीईओ आशा देवी पटले द्वारा जूते चप्पल से मारने की धमकी तक दी गई,आरोप तो यह भी है की तर्क में उन्हें चिढ़ाते हुए महारानी कहकर बुलाया जाता है,साथ ही उनपर हर तरह से पाबंदी लगाने के साथ वो काम भी करवाये जा रहे हैं जिनके लिए उनकी नियुक्ति ही नहीं हुई,यहां तक कि तबियत खराब होने पर भी अमानवीय व्यवहार किया जाता है।अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की जब एक महिला कर्मचारी को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता का क्या होगा?
जूते चप्पल से मारने की धमकी
वहीं आरोप है की विगत 2 माह पूर्व से प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही उनके द्रारा अभद्रभाषा का प्रयोग जैसे जूते-चष्पल मारने की बात की जाती है, महिला कर्मचारी के फोन में महारानी शब्द से सम्बोधित करना, साथ हीं विना किसी कारण से महिला कर्मचारी पर अभद्र टिपणी भी की जाती है। आरोप तो यह है की यह कार्य कई अन्य और कर्मचारियों के साथ भी किया गया है। प्रभारी मुंख्य कार्यपालन अधिकारी जनपदपंचायत सिहोरा के द्वारा जब महिला कर्मचारी को दरभाष पर फोन लगाया गया (उस समय महिला कर्मचारी टायफाईट बीमारी से ग्रसित थी) तब उनके बेटे के द्वारा फोन उठाया गया था, उस सभय भी प्रभारी भुख्य कार्यपालन अधिकारीजनपद पंचायत सिहोरा के द्वारा कर्मचारी के प्रति अभद्ध टिप्पणियां, महारानी से सम्बोधन एवं मैं उसकी नौकर नहीं हं, ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था। जिसकी शिकायत महिला कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा जनपदअध्यक्ष को की गई थी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल जनपद में बैठककर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा कोसमझाईश दी गई थी।
सरकारी अवकाश पर भी गैर हाजिर
इतना ही नहीं आरोप तो यह भी है की महिला कर्मचारी द्वारा निरंतर उपस्थिति पंजीयन में अपनी उपस्थिति दर्जकी जाती है, परंत् प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा के द्वारा महिला कर्मचारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और शासकीय अवकाश पर भी उनके द्वारा उपस्थिति पंजीयन में अनुपि्थित/गैरहाजिर दर्ज कर दिथा जाता है। साथ हीं साथ महिला कर्मचारी को अगस्त माह2025 का वेतन के लिये उपस्थिति की जानकारी अस्पष्ट है, जो शंका का दर्शित करता है।
10 हजार रुपये की मांग,5 माह से नहीं मिला वेतन
आरोप तो यह भी है की महिला अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी से 10 ,000/– रूपर्ये अप्रत्यक्ष रूपसे मांग की जा रही है.महिला कर्मचारी आउट सोर्स की कर्मचारी है। उनका वेतन 14,00o/- रूपय है जो कि विगत 5 माह से नहीं मिला हैं। मैं महिला कर्मचारी अपने परिवार की देखरेख अत्याधिक कठिन परिस्थतियों में कर रही है जिस पर महिला कर्मचारी द्वारा उनके अवैध तरीके से मांग को पूरा किया जाना सम्भव नहीं है, महिला कर्मचारी का कहना है की यदि उनके साथ अगर कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अप्रिय घटना घाटित होती है इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रभाररी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिंहोरा श्रीमती आशा देवीं पटले की होगी।महिला कर्मचारी का आरोप तो यह भी है की पूर्व मेंभी ब्लॉक पंचायत समन्वयक (बीं.पी. ओ. ) श्रीं राजेश सोनवाने एवंश्रीमिती संध्या जाधव ए ए.ओ. के द्वारा भी इनके ऊपर यह अरिपलगाये गये थे एवं सोनवाने के द्वारा मानव अधिकार आयोग पर भीइनकी शिकायत की गई थी। अभद्र भाषा का प्रयोग (चष्पल-जूते से मारगे) इनके द्वारा श्रीमती सपना यादव ए.ए.ओ. जनपद पेंचायत सिहोरा के साथ किया गया था। श्रीमती आशा देवी पटले के द्वारा पूर्व में मण्डला जिले में भी यह कृत्य किया जा चुका है। जिस कारण से इनके विरूद्ध उस जिले में भी कार्यवाही की गई थीं।
इनका कहना है, इस मामले की जांच करवाता हूँ,
जिला पंचायत सीईओ जबलपुर,अभिषेख गहलोत
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।