जबलपुर में 4 हजार रुपये की घूस लेते हुए महिला क्लर्क गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :4 हजार रुपये की घूस लेते हुए महिला क्लर्क को लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस कि महिला क्लर्क  सूचना अधिकार की जानकारी देने की एवज में 4 हजार रुपये की घूस मांग रही थी ।

यह है मामला 

आवेदक राकेश कुमार विश्वकर्मा ग्रीन सिटी रोड,गोल्डन टाऊन,माढ़ोताल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि आवेदक मानव अधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ भारत संगठन में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त है जिसके द्वारा जनहित के कार्य किए जाते हैं, सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जबलपुर कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था एवं मांगी गई जानकारी देने के एवज में श्रीमती विनीता विलियम,द्वारा ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज रिश्वत राशि ₹ 4 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई तथा आरोपिया के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद 

वहीँ कार्यवाही के दौरान ट्रेप दल में पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था*।

 


इस ख़बर को शेयर करें