पति की प्रताड़ना से तंग आकर दूसरी पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या,आरोपी पति गिरफ्तार
जबलपुर :पहली पत्नी से अलग होने के बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली लेकिन दूसरी पत्नी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा ने बताया कि थाना मझोली में दिनाॅक 17-5-2025 को सोनू काछी उम्र 30 वषर् निवासी ग्राम लोहारी ने सूचना दी कि वह सब्जी बेचने का काम करता है उसके बड़े भाई सुनील काछी की पहली शादी लगभग 8-9 वषर् पूवर् संजना काछी निवासी सिहोरा के साथ हुई थी। शादी के लगभग 5-6 वषर् बाद भाई एवं भाभी आपसी सहमति से अलग हो गये थे। दिनाॅक 20-4-25 को उसके भाई सुनील ने थाना जबेरा जिला दमोह निवासी कंचन काछी के साथ शादी की थी, कंचन काछी घर पर रहती थी। दिनाॅक 17-5-25 को दोपहर में भाई सुनील बाजार करने पनागर गया था, वह भी खेत चला गया था शाम 6 बजे उसकी पत्नि ने फोन कर बताया कि कंचन भाभी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है उसने खेत से घर आकर देखा भाभी के कमरे की कुण्डी अंदर से लगी थी, हाथ डालकर कुण्डी खोला, कमरे कें अंदर बल्ली मे लगी कुण्डी में साडी से फांसी लगाकर भाभी कंचन ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।वहीँ दौरान मगर् जांच मृतिका श्रीमती कंचन काछी के मायके पक्ष के कथन लेख किये गये, जांच में पाया गया कि कंचन काछी की शादी दिनंाक 20-4-25 को सुनील काछी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी शादी के बाद से ही पति सुनील काछी पत्नी कंचन काछी को घरेलू छोटी छोटी बातों केा लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा, लगातार दी जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर कंचन काछी ने दिनांक 17-5-25 को ससुराल में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। मगर् जांच पर मृतिका श्रीमती कंचन काछी के पति सुनील काछी के विरूद्ध धारा 85, 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पति सुनील काछी उम्र 34 वषर् निवासी ग्राम लोहारी को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।