सिहोरा में सड़क हादसा:स्कूली बस की टक्कर से पिता की मौत,परीक्षा देने जा रही छात्रा घायल
जबलपुर :स्कूली बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई जबकि परीक्षा देने जा रही छात्रा बुरी घायल बताई जा रही है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना सिहोरा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनाक 12/04/2025 को मझौली बायपास पुल के पास सडक दुघर्टना होने से एक ब्यक्ति की मृत्यु होने एवं 1 के घायल होने की सूचना पर शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंची पुलिस को श्रुति पाडेय पाडेय उम्र 21 साल निवासी ग्राम पटुरिया थाना बहोरीबद जिला कटनी ने बताया कि बतर्मान में मे बी फामार् की पढाई कर रही है। आज वह एवं उसके पिता सुरेन्द्र पाडे प्लेटिना मोटर सायकल से अपने गाव से मझौली होते हुए सिहोरा बस स्टैण्ड जा रहे थे, जहाॅ से वह बस में बैठकर जबलपुर परीक्षा देने जाने वाली थी मोटर सायकल को पिता सुरेन्द्र पांडेय चला रहे थे वह मोटर सायकल में पीछे बैठी थी सुबह लगभग 08/15 बजे जैसे ही हम लोग मझौली बायपास के पास पहुंचे उसी समय पोडा तरफ से स्कूल बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0438 का चालक अपनी बस को तेज रफ्तार व लापरवाही पूवर्क एवं खतरनाक ढंग से बस को चलाकर लाया और हम लोगो की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह एवं पिता जी मोटर सायकल सहित रोड मे गिर गये जिससे उसके पिता जी को सिर में पीछे तरफ दाहिने पैर की एडी, वायी आख के पास चोट आ गई उसके मुंह एवं पैरो, सिर में चोट आई गयी तथा प्लेटिना मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है।वहीं टक्कर मारने वाली बस क्रमाक एमपी 20 डीए 0438 का चालक उसे एवं उसके पिता जी को सरकारी अस्पताल सिहोरा पहुंचाया जहा पर डाक्टर ने उसके पिता सुरेन्द्र पांडेय उम्र 50 वषर् को मृत घोषित कर दिये वहीं पुलिस ने रिपोटर् धारा 281,125, 106 ए बीएनएस 184 मोटरव्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।