पिता -पुत्र ने आपसी विवाद में डंडे से हमलाकर कर दी थी युवक की हत्या
जबलपुर :आपसी विवाद में पिता-पुत्र ने डण्डे से हमला कर युवक की हत्या कर दी थी,पुलिस ने मर्ग जांच पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गढा अंतर्गत चौकी मेडिकल कालेज में दिनॉक 28-5-25 को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि मारपीट में घायल देवी प्रसाद चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम छपरट को परिजनों द्वारा दोपहर 12-50 बजे लाया गया था जिसे डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटना स्थल थाना शहपुरा का होने से डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना शहपुरा स्थनांतरित की गयी। शहपुरा में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जाचं में लिया गया।वहीं दौरान मर्ग जांच के मृतक के परिजनो के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि दिनॉक 26-5-25 को रात में देवी प्रसाद का पिता मुकुन्दीलाल चौधरी अपने घर मे महेश चौधरी के साथ बैठकर शराब पी रहा था रात 8-45 बजे देवी प्रसाद चौधरी का पुराने विवाद पर महेश चौधरी से झगडा हो गया, महेश चौधरी गालीगलौज करने लगा तभी महेश का बेटा सोनू चौधरी भी आ गया, महेश चौधरी एवं सोनू चौधरी एक राय होकर देवी प्रसाद चौधरी के साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की नीयत से डण्डे से हमला कर सिर मे चोट पहुंचा दी, देवी प्रसाद एवं मुकुन्दी लाल रिपोर्ट करने जाने लगे तो दोनो ने यह कहते हुये रोक लिया कि रिपोर्ट मत करो हम इलाज करवा देंगे। दिनॉक 28-5-25 को देवी प्रसाद चौधरी का स्वास्थ खराब होने लगा जिसे उपचार हेतु सुविधा अस्पताल ले कर गये जहॉ से मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टर ने देवी प्रसाद चौधरी उम्र 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।थाना शहपुरा में मर्ग जांच पर महेश चौधरी एवं सोनू चौधरी के विरूद्ध धारा 103(1), 332 (क), 3(5) बीएनएस का अपराध पजीबद्ध किया गया।
आरोपी गिरफ्तार
वहीँ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी महेश चौधरी उम्र 55 वर्ष एवं सोनू चौधरी उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी छपरट शहपुरा को अभिरक्षा मे लेकर घटना मे प्रयुक्त डण्डे को जप्त करते हुये दोनों आरोपी पिता-पुत्र को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।