मझगवां में हाईवा की टक्कर से ससुर दामाद की मौत,साले की हालत नाजुक
जबलपुर :एक बेलगाम हाईवा की टक्कर से ससुर दामाद की मौत हो गई जबकि साले को गम्भीर चोटें आईं हैं।मामला मझगवां थाना क्षेत्र का है सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक युवक ने मझगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह आज दिनांक 14/01/24 को अपनी मोटरसाईकल एचएफ डीलक्स क्र. MP-20-NN-8521 से अपने जीजा सुरेश पटैल एवं अपने पिता जयकुमार पटैल के साथ ग्राम करही से करीबन 12/30 बजे मझगवां लोहा लेने के लिये निकले। मोटरसाईकल को युवक का जीजा सुरेश पटैल चला रहे था। लगभग दोपहर 1 बजे के बीच ग्राम खिरहनी कला के पहले हिरन नदी के पुल पर बीच में पहुंचे ही थे और अपने साईड में चल रहे थे कि पीछे से एक हाईवा क्र. MP-20-HB-8763 को उसका चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाया और हमारी मोटरसाईकल को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
ससुर दामाद की मौत
वहीँ हाईवा की टक्कर से मोटरसाईकल सहित तीनो गिर गये और साला रोड के बाहर साईड में गिरा जबकि जबकी दामाद सुरेश पटैल तथा ससुर दोनो हाईवा के सामने के चके के नीचे आ गये,घटना में ससुर दामाद के ऊपर से हाईवा का चका चढ़ गया और दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हाईवा क्र. MP-20-HB-8763 का चालक एक्सीडेंट करके वहां से अपने हाईवा को लेकर भाग गया ।वहीं घटना की जानकारी 108 एम्बूलेंस और 100 नंबर पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुँचीं एम्बूलेंस से दोनो मृतको को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां लाया गया। 108 एम्बूलेस वाले ने ही बताया कि दोनो की मृत्यु हो गयी है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।