जन स्वास्थ्य रक्षक से रिश्व्त लेते हुए पिता पुत्र गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /बालाघाट :जन स्वास्थ्य रक्षक से रिश्व्त लेते हुए पिता पुत्र को लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है,गौरतलब है की पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही लगातार जारी है।

आरोपी गिरफ्तार 

वहीं गिरफ्तार आरोपियों में 1.श्री प्रवीण जैन, उम्र 61 वर्ष पद संगणक सहा.ग्रेड 2 कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी बैहर जिला बालाघाट
2. श्री प्रिंस जैन पिता श्री प्रवीण जैन उम्र 29 वर्ष बीएचएमएस ( होम्योपैथी )निवासी हॉस्पिटल कॉलोनी बैहर जिला बालाघाट

ये है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक डॉ दिनेश कुमार मरकाम पिता  धनवा सिंह मरकाम उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी तहसील बैहर जिला बालाघाट ने वह बीईएमएस CCH से रजिस्टर्ड  होकर (जन स्वास्थ्य रक्षक) से प्रैक्टिस करता है उसकी ग्राम गढ़ी में संजीवनी दवाखाना के नाम से क्लीनिक है दिनांक 23.12.2024 को बीएमओ कार्यालय बैहर की टीम द्वारा क्लीनिक पर छापा मारकर क्लीनिक में ताला लगा दिया गया टीम में बीएमओ कार्यालय के बाबू प्रवीण जैन द्वारा चाबी अपने पास रख ली गई क्लीनिक की चाबी वापस करने के एवज में ₹ 50000/-  रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा  पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर को की गई, शिकायत के सत्यापन उपरांत प्रवीण जैन सहायक ग्रेड 2 एवं उसके पुत्र प्रिंस जैन को आज दिनांक 02/01/2025 को सिविल अस्पताल बैहर के सामने आवासीय परिसर में  ₹ 30000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए है, आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधन)2018 की धारा-7,12, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

*ट्रेप दल सदस्य– उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, सब इंस्पेक्टर शिशिर कुमार पांडे एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल।


इस ख़बर को शेयर करें