फतवा न्यूज संवाददाता पर जानलेवा हमला, पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल

जबलपुर;मझौली क्षेत्र से प्रकाशित फतवा न्यूज पेपर के संवाददाता सुनील कुमार राय उर्फ़ बल्लू राय पर बीती रात अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में राय को गंभीर चोटें आई हैं।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिकों व पत्रकार साथियों द्वारा घायल संवाददाता को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझौली ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल, जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।स्थानीय पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून के सख्त क्रियान्वयन की माँग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि पत्रकारों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।पत्रकार समाज के प्रतिनिधि होते हैं, जो समाज की आवाज़ बनकर जनता तक सच्चाई पहुँचाते हैं। ऐसे में किसी भी पत्रकार पर हमला न केवल व्यक्ति विशेष पर, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है।
हम जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं राज्य शासन से मांग करते हैं कि हमले में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।घायल पत्रकार के उपचार की संपूर्ण व्यवस्था सरकार के खर्च पर की जाए।पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।फिलहाल संवाददाता सुनील कुमार राय को होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा कि आखिर उनपर हमला किसने किया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















