
बुढागर के बघेल वेयर हाउस में सर्वेयर से परेसान किसान पहुँचे एसडीएम के पास
जबलपुर /,सिहोरा- खरीफ विपणन 2024-25 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया 2 दिसंबर से 20 जनवरी तक निर्धारित की गई है। लेकिन प्रशासन के पास समस्त संसाधन उपलब्ध होने के बाबजूद सिहोरा के किसी भी केंद्र में निर्धारित तिथि से खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी। वही लगभग एक सप्ताह विलंब से कुछ केन्द्रों में भारी अव्यवस्था एंव हंगामे के बीच खरीदी शुरू तो की गई लेकिन 100-200 कुंटल धान उपार्जन में किसानों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
*सियाराम वेयरहाउस में 200 कुंटल धान उपार्जन*
वारदाना प्राप्त होने पर आज 9 दिसम्बर से लीड सेवा सहकारी समिति सिहोरा ने आनन-फानन में खरीदी प्रारम्भ तो कर दी लेकिन दिन भर किसानों के साथ साथ वेयरहाउस संचालक सहित खरीदी प्रभारी बिजली पेयजल बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझते रहे।जिसके चलते पहले दिन मात्र 200 कुंटल धान का उपार्जन हो सका।
*सर्वेयर द्वारा धान रिजेक्ट करने पर किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय*
वहीं गांधीग्राम में अपनी उपज लेकर बघेल वेयरहाउस पहुँचे सैकड़ो किसान स्लॉट बुकिंग के पश्चात अनेक किसान अपनी धान की तुलाई करने वेयरहाउस पहुंचे वहां पर सर्वेयर द्वारा सभी किसानों की धान मैं चावल आ जाने के कारण फेल कर दी गई जिस पर आक्रोशित किसानों ने केलवास ग्राम पंचायत के सरपंच ब्रह्मानंद पटेल की अगुवाई में सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचने पर तत्काल एसडीएम तहसीलदार राजस्व अमले के साथ ख़रीदी केन्द्र पहुंचे।मौके पर सर्वेयर एवं किसानों की बात सुनकर सर्वेयर को धान में 1 प्रतिशत मिट्टी छोड़कर एवं 2 प्रतिशत नमी एवं धान में चावल निकलने पर फेल न करने की बात कही जिस पर किसानों ने सहमति जताई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल,रवि पटेल,रामलाल पटेल,हरिश्चंद्र पटेल,भूरा पटेल, राजेंद्र पटेल,चंद्रभान पटेल,गगन पटेल,हरीश पटेल, सुनील चौरसिया,सुजीत पटेल,प्रदीप पटेल,भारत पटेल,जितेंद्र पटेल,उमेश पटेल,धर्मेश पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित थे ।
*ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने सौपा ज्ञापन*
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी पटेल एवं पार्षद राजेश चौबे के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के मुखिया के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सिहोरा को सौंप कर शीघ्र सभी धान उपार्जन केन्द्रों में खरीदी प्रारंभ करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि धान की तुलाई में यदि वेयर हाउस के माध्यम से विलंब हो रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से ओपन कैप में शुरू करें । सरकार द्वारा 3100/- धान और 2700/- गेहूं लेने की घोषणा की गई थी । प्रदेश सरकार अपना वादा पूरा करते हुए वर्तमान धान की खरीदी का भुगतान 3100/- प्रति क्विटल के हिसाब से करे। इस अवसर पर गिरधर सरावगी,आलोक पांडे,रमेश पटेल,राहुल पांडे,रोहित पटेल,साबिर खान सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।