
किसानों ने किया विद्युत मंडल सरौली मझगवां का घेराव,दिन में 10 घँटे बिजली मांग,सहित की गईं ये प्रमुख मांगे
जबलपुर : बिद्युत सबंधी समस्याओं से परेसान किसान आज विद्युत मंडल सरौली मझगवां का घेराव करते हुए धरना पर बैठ गए,काफी समय तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा बाद में मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए जेई विद्युत प्रभारी को किसानों ने ज्ञापन सौंपा ।
दिन में 10 घँटे बिजली मांग,सहित की गईं ये प्रमुख मांगे
वहीं आज दोपहर के समय संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी के नेतृत्व में विद्युत मंडल सरौली मझगवां का घेराव किया गया और कृषि पंपों के बढ़ाकर भेजें गए हार्स पावर लोड व बिजली बिल को तुरंत सुधारा जाएं,जब तक बिलों में सुधार नही होता तब तक बिजली बिलों को जमा करने का दबाव न बनाएं जाएं, 1912 व 181 में किसानों के द्वारा की गई शिकायतों को वापस लेने का दबाव न बनाया जाएं, जब तक कृषि पंपों के बिलों का समाधान नहीं होता तब तक नोटिस आदि न काटे जाएं,कृषि बिजली 10 घंटे दिन में ही रेग्युलर दिया जाएं, ओवरलोड ट्रांसफार्मर को बदलकर लोड क्षमता के अनुसार लगाया जाएं, खराब व जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदला जाएं, अनुदान ट्रांसफार्मर योजना शुरू किया जाएं, कृषि लाइन के खंभों को सीधा किया जाएं, तारों को टाइट किया जाएं, पेड़ पौधों की छटाई की जाएं, कटौती हुई लाइट को बढ़ाकर कवर किया जाएं, आदि मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए जेई विद्युत प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया,
ये रहे मौजूद
वहीँ इस दौरान अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ओबीसी एससी एसटी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एड इंद्र कुमार जी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामराज पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ओबीसी जितेन्द्र कुमार कुर्मी, जिला सचिव संतराम पटेल, विधानसभा अध्यक्ष दिलीप पटैल,ब्लॉक सचिव संत कुमार पटैल, उमेश पटेल, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील विशकर्मा,भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एड रमेश पटैल, अवसर पटैल, लक्ष्मीनारायण पटैल,सुरेश पटैल, आशिष, संदीप, राजा पटैल, प्रमोद पटैल, रजनीकांत पटैल, सुनील, अजय, भरत, बलराम, जुगल ओमप्रकाश, अंकित, डां जितेन्द्र, राजकुमार पटैल, प्रदोष पटैल, श्याम साहु, मनीष तिवारी, संतोष, सुशील, दिनेश, एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान भाई उपस्थित रहें
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।