खाद के लिए किसानों को न हो कोई समस्या, सभी नगद खाद केंद्रों मै खाद की हो उपलब्धता

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जनपद सभागार बहोरीबंद मै एसडीएम राकेश चौरसिया की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई!जिसमें भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी, उन्नत व प्रगतिशील कृषक,कृषि विभाग के अधिकारी सम्मिलित रहे!बैठक में वर्तमान उर्वरक वितरण ब्यवस्था की समीक्षा,  नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी ,जल विलेय उर्वरकों को बढ़ावा देने, पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम राकेश चौरसिया ने नगद खाद विक्रय केंद्र प्रभारियों व कृषि विस्तार अधिकारियो को निर्देशित किया कि खाद कि समस्या से किसान परेशान न हो!खाद की उपलब्धता किसानों को हर संभव कराई जाये!खाद वितरण के समय किसान की ऋण पुस्तिका मै खरीदी गई खाद की मात्रा अनिवार्य रूप से अंकित करें!साथ ही सभी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलो का बीमा आवश्यक रूप से कराये!वहीं एसए डीओ आर के चतुर्वेदी ने नरबाई/पराली प्रबंधन में हेप्पी सीडर/सुपर सीडर की उपयोगिता, इनका आन लाईन पंजीयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभ व महत्व पर चर्चा, आईएनएमआई पी एम योजना के तहत सभी किसानों के लिए, खरीद किये गए कृषि आदान कीटनाशक , फफूदनाशी, तथा खरपतवार नाशी पर पचास प्रतिशत अनुदान लाभ लेने के साथ साथ वर्तमान खरीफ फसलों में कीट- ब्याधि प्रकोप की प्रारंभिक स्थिति व नियंत्रण के उपाय पर तकनीकी सलाह पर विस्तार से जानकारी दी गई।
वहीं उन्नतशील कृषक गोविंद पटेल ने नरवाई व पराली प्रबंधन मै हैप्पी सीडर की उपयोगिता पर अपने अनुभव साझा किये!एसडीएम राकेश चौरसिया ने एसएडीओ आर के चतुर्वेदी को निर्देशित किया कि आगामी दिनों मै कृषि व सहकारिता विभाग के साथ किसानों की संयुक्त बैठकों का आयोजन स्लीमनाबाद, बाकल, बचैया मै आयोजित की जाये!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें