प्राकृतिक व जैविक खेती की तकनीक से कृषक करें उन्नतशील खेती

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड के चयनित 50 उन्नतशील कृषको का दल जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल के सानिध्य मे कृषि विज्ञान केंद्र पिपरौध पहुँचा!जहाँ स्वाईल हेल्थ एन्ड फर्टिलिटी योजना के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया!

कृषि विज्ञान केंद्र का किया भ्रमण 

जहाँ उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डां संजय वैशम्पायन, मौसम वैज्ञानिक डां संदीप चन्द्रवंशी, कृषि वैज्ञानिक डां आर पी बैन, डां आर के मिश्रा, डां श्रीमती श्रीवास्तव , डां के पी द्विवेदीकी उपस्थिति तथा मार्गदर्शन  में, विकासखंड बहोरीबंद के सभी कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा चयनित उन्नत शील व जागरूक 50 कृषकों को स्वाईल हेल्थ एन्ड फर्टिलिटी, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, सोलर लाईट ट्रेप(प्रकाश प्रपंच) , नैनो तरल उर्वरक उपयोग तकनीकी विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कृषि वैज्ञानिकों के साथ समस्त कृषि अधिकारी व किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया!जिसमें श्री अन्न फसलों के साथ साथ, धान, सोयाबीन, मक्का अरहर आदि फसलों का अवलोकन किया।सोयाबीन ,धान व साग-सब्जी फसल में सोलर लाइट ट्रेप के सफल प्रदर्शन व उन्नत शील कृषि प्रदर्शनी से  किसान परचित हुए ओर तीन कृषक रामकृपाल जायसवाल, हर्षवर्धन सिंह गौड़ तथा जय प्रकाश मिश्रा ने मौके पर सोलर लाइट ट्रेप की मांग की। जिसे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक तथा जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद के कर कमलों से नगद राशि पर कृषकों को वितरित कराया गया।वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में एक पेड अपनी मां के नाम पौधा रोपित किया गया ।इस दौरान एईओ विनीत कुमार, बबलू मुवेल, प्रेम मोर्य, मोहन सोलंकी, भूपेन्द्र रघुवंशी, सत्यनारायण धाकड़, प्रवीण  मईड़ा, दिव्या किहोरी की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें