विद्युत विभाग की मनमानी व लचर व्यवस्था को लेकर किसानो ने किया विरोध प्रदर्शन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भारतीय किसान संघ इकाई स्लीमनाबाद के बैनर तले किसानों ने विद्युत समस्याओ को लेकर शुक्रवार को विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया!किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहले स्लीमनाबाद सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता तों बाद मै तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सारिका रावत को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप समस्या निदान की मांग की!विद्युत समस्या निराकरण न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया गया!सौपे गए ज्ञापन से मांग की गईं कि रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू की सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली दी जाये!क्योंकि वर्तमान मै जो 10 घंटे बिजली देने का प्रावधान है उसमें अघोषित कटोती कर 6-7 घंटे ही बिजली दी जा रही है!जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही!साथ ही जो जले ट्रांसफार्मर है उन्हें शीघ्र बदलकर नए लगाए जाये!लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाये!
स्थाई कनेक्शन लेने वाले के आवेदन पर कनेक्शन स्थाई किये जाने सभी कनेक्शन लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाई जाये!मुख्यमंत्री किसान ट्रांसफार्मर अनुदान योजना शीघ्र से चालू की जाये एवं कृषि कार्य के लिए सौर ऊर्जा कनेक्शन 90 प्रतिशत अनुदान के साथ दुबारा चालू किये जाये!यह की पूरे जिले मै कीटनाशक दवाईयों की दुकाने नियम कायदो को ताक पर रखकर संचालित हो रही है, जिसमें नकली दवाइयां मिलती है ओर किसानों को बिल भी नहीं दिया जाता है!नकली दवाइयों के उपयोग से फसल खराब हो जाती है!इसलिए सभी दुकानों की जाँच निष्पक्षता रूप से की जाये!वहीं विद्युत विभाग के द्वारा बिना किसी सर्वे किये मनमाने तरीके से विद्युत का अधिभार बढ़ाया गया है, जिससे किसानों को अतिरिक्त विद्युत बिल राशि जमा करनी पड़ रही है!जो कि विद्युत विभाग की खुलेआम मनमानी है!
इसलिए खेत खेत जाकर जाँच की जाये ओर किसानों को न्याय दिया जाये!यदि आगामी दिनों मैं विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था मैं सुधार नही हुआ तो फिर सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा!इस दौरान भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, तहसील अध्यक्ष प्रकाश पुरी,प्रहलाद पटेल, राजेन्द्र सिह, हरी राजपाल,शालिकराम यादव,गया यादव, संतकुमार यादव, शिवकुमार पटेल, अनिल यादव, कमल पाण्डेय, श्याम सिह सहित बङी संख्या मे किसानो की उपस्थिति रही!