गरज-चमक के साथ बारिश होने से सहमे किसान, तेज हवाओं के कारण खेतो मैं गिरी फसल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– खेतो में खड़ी गेहूं की फसल पर अचानक बेमौसम बारिश का खतरा मंडराने लगा है। इससे बचाव के लिए अन्नदाता इंद्रदेव से प्रार्थना कर रहे हैं।
गुरुवार की सुबह से स्लीमनाबाद व बहोरीबंद तहसील क्षेत्र मैं अचानक मौसम बदला ओर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया!गुरुवार के दिन, दिनभर रुक-रुककर कही तेज बारिश तो कही हल्की बूंदाबांदी का दौर चला!जानकारी के अनुसार बहोरीबंद विकासखण्ड में गेहूं का रकबा 20 हजार हेक्टेयर में है। अभी मात्र 10 फीसदी ही गेंहू की जो फसल पककर तैयार हुई!जहाँ उसकी कटाई-मिसाई का कार्य शुरू हो गया है।जो गेंहू की बोवनी नवम्बर माह के आखिरी सप्ताह व दिसम्बर माह के पहले सप्ताह मैं हुई है उसके पकने मैं विलंब है।
हालांकि दलहन -तिलहन फसल पक गईं है, जिनका कटाई -मिसाई कार्य जारी है! लेकिन गुरुवार की सुबह  हवा-तूफान के साथ बारिश का मौसम बन गया ओर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई!मौसम में इस परिवर्तन से किसान सहम गए हैं। उनकी चार माह की मेहनत दांव पर हैं। इस फसल पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था निर्भर है।कृषि अधिकारियों की मानें तो बारिश का मौसम का पूर्वानुमान दो दिन का है। संकट का ये समय टल गया तो फसल का उत्पादन कहीं से भी प्रभावित नहीं होगा। उनके अनुसार बारिश होने पर खेतों से कट गई फसल को सुरक्षित रखना जरूरी है। खेतों में खड़ी फसल को बारिश होने पर कम नुकसान होगा!

तेज हवाओं से खेतों मैं गिरी फसल उत्पादन होगा प्रभावित

विकासखण्ड क्षेत्र मे बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।तेज हवाओं के चलते खेतो मैं अधपकी गेंहू की फसल खेतो मैं लेट गई।जिससे उत्पादन प्रभावित होगा।साथ ही कटी हुई फसल हवाओ के वेग मैं उड़ गई।कृषक शिवलाल यादव,पवन यादव,कृष्णकांत कुशवाहा, सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि फसल गिर जाने से हार्वेस्टर भी सही तरीक़े से कटाई कार्य नही कर पायेगा।साथ ही जो गेंहू की फसल पककर खेतो मैं खड़ी है हल्की बारिश होने से गेंहू की बालियों मैं कालापन आएगा।वही गेंहू की भी फसल जो पक गई है किसानों द्वारा इसकी कटाई शुरू कर दी गई है तो कुछ किसान कटाई कर खलिहान में पहुंचा चुके हैं।

नहीं मिल रहे मजदूर

मौसम के मिजाज को देखते हुए हर किसान चाह रहा है कि वह अतिशीघ्र अपनी दलहन-तिलहन की फसल कटाई _मिसाई कर उसे सुरक्षित कर दे। किसानों द्वारा इस कार्य के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ा दी गई है, ऐसे में श्रमिकों की मांग अचानक बढ़ गई है। जिसके चलते श्रमिकों की कमी हो गई है और किसानों को एक साथ श्रमिक नहीं मिल पा रहे हैं। जिन किसानों के यहां श्रमिक लगे हैं वह उन्हें छोडऩा नहीं चाह रहे। जिससे किसानों की मुश्किल बढ़ रही है।

इनका कहना है- आर के चतुर्वेदी एसएडीओ कृषि विभाग

मौसम बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ी है।क्योंकि अभी भी खेतो मैं अधपकी  फसल गेंहू की खड़ी है।
विकासखण्ड क्षेत्र मे अभी 10 फीसदी गेंहू फसल की कटाई कार्य हुआ है।
लिहाजा बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा टल जाए ।जिससे किसान अपनी फसल को सुरक्षित कर सके।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें