प्राकृतिक एवं जैविक खेती की तकनीक से भी किसान कर सकते है अच्छी आमदनी



सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हथकुरी एवं वसुधा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आर.के. मिश्रा रहे। वहीं शासन की कृषि क्रांति रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे श्री मुकेश लोधी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।डॉ. मिश्रा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक एवं जैविक खेती से न केवल उत्पादन लागत कम होती है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और मानव स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों से रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से बचने और प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की।कृषि क्रांति रथ यात्रा के प्रभारी मुकेश लोधी ने बताया कि प्राकृतिक खेती को सफल बनाने में पशुपालन की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि गोबर, गौमूत्र एवं जैविक घोलों के प्रयोग से खेती अधिक लाभकारी बन सकती है और किसानों की आमदनी में वृद्धि संभव है।इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव शिवलाल यादव द्वारा पंचायत में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई तथा पात्र हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर नवांकुर संस्था संरचना समाज कल्याण समिति, सेक्टर रीठी अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी ने किसानों से दुग्ध उत्पादन को लेकर संवाद किया। उन्होंने गांव स्तर पर ही दूध संग्रहण एवं विपणन की व्यवस्था विकसित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।इस दौरान अशोक कुमार विश्वकर्मा, प्राण सिंह, लाखन सिंह, रणदीप सिंह,कमलेश सिंह, ज्ञान सिंह,राधा विश्वकर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा,अनीता बाई, चूटू बाई, सीमा सिंह,पल्लू साहू,मोहन विश्वकर्मा एवं ग्राम वासी उपस्थिति रहे!























































इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।



















