किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों व भीम आर्मी ने किया चक्काजाम

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – धरती पुत्र अन्नदाता की समस्याओं को लेकर बुधवार को बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय मै भीम आर्मी व संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान मै सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर विरोध प्रदर्शन किया!
बहोरीबंद तहसील मुख्यालय मै लगभग 1 घंटे तक चक्काजाम कर किसानों की समस्याओं के निदान के लिए विरोध प्रदर्शन किया!चक्काजाम के चलते आवागमन भी प्रभावित हुआ!इसके बाद किसानों की विभिन्न समस्याओ के निदान हेतु मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया!
सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से मांग की गईं कि वर्तमान समय में किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बे-मौसम बारिश, बिजली संकट, खाद की कमी, और प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
धान की उपज का समर्थन मूल्य 3100 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए।ताकि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।बे-मौसम बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवज़ा 30 हजार रूपये प्रति एकड़ दिया जाए।
फसल हानि का वास्तविक सर्वे कर किसानों को शीघ्र आर्थिक राहत दी जाए।बढ़े हुए बिजली बिलों को वापस लिया जाए।
वर्तमान दरें किसानों पर अनुचित आर्थिक बोझ डाल रही हैं।
डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता व सुचारु वितरण व्यवस्था की जाए।किसानों को लंबी कतारों में लगना न पड़े, इसके लिए नियंत्रण और निगरानी तंत्र मजबूत किया जाए।कृषि कार्य हेतु बिजली आपूर्ति दिन के समय की जाए।
रात के समय बिजली मिलने से किसानों को असुविधा होती है और दुर्घटनाओं की संभावना रहती है।धान की उपज की सरकारी खरीदी की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
ताकि किसान अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकें और दलालों से बचें।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में सर्पदंश पर एंटीवेनम दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खाली पड़े डॉक्टर और अन्य स्टाफ पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाए। गाँव-गाँव में फैल रही अवैध शराब की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए।यह नशे की लत ग्रामीण समाज और युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है।शासन द्वारा धान की पराली जलाने पर लगाए गए प्रतिबंध को शीघ्र हटाया जाए।
क्योंकि छोटे किसान मशीनों के अभाव में पराली प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं और उन पर जुर्माना लगाना अन्यायपूर्ण है।इस दौरान संघ के संस्थापक अभिषेक कुमार जाटव,भीम आर्मी जिला संयोजक चंद्रभान बौद्ध,रूपेश कैन, अनिल चौधरी, राम सूर्यवंशी,नागेंद्र अहिरवार, जय सूर्यवंशी, संदीप चौधरी, रत्नेश चौधरी, सतीश चौधरी, अनिमेष पटेल, विजय पटेल, नरबद पटेल सहित बड़ी संख्या मै किसानों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















