ग्राम पंचायत के विकास कार्यों मै झूठी शिकायते कर डाला जा रहा अड़ंगा
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : ग्राम पंचायत धरवारा के विकास कार्यों मै रूकावट पैदा करने झूठी शिकायते कर अड़ंगा डाला जा रहा है ओर सरपंच व उपसरपंच की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है!इसकी बानगी उस समय सामने आई जब शिकायत कर्ता मोहन लाल दुबे के द्वारा सात बिंदुओं पर की शिकायत की जाँच,जनपद स्तरीय जाँच टीम ने की!
प्रथम बिंदु पर शिकायत थी की ग्राम पंचायत धरवारा के उपसरपंच द्वारा उनकी निजी भूमि पर मुक्तिधाम जबरजस्ती बनाया जा रहा है! जबकि निरीक्षण के दौरान पाया गया की मुक्तिधाम का निर्माण कार्य खसरा नंबर 977 शासकीय भूमि पर किया गया है जिसमे पटवारी और तहसीलदार की रिपोर्ट भी यही कहती है! की निर्माण कार्य पूर्णतः सरकारी भूमि पर है!दूसरे बिंदु की शिकायत में आरोप था की ग्राम पंचायत द्वारा रोड के ऊपर रोड बनाई जा रही है जबकि मौका स्थल पर निरीक्षण में पाया गया की ग्राम पंचायत ने जहां निर्माण कार्य किया है वहा पूर्व में रोड कभी नहीं बनी थी और जहां जिस हिस्से में रोड के ऊपर रोड बनाई गई है वहा पर सीसी रोड के मरम्मत नियमो के तहत मरम्मत कार्य करवाया गया है!
तीसरे बिंदु की शिकायत पर आरोप था की ग्राम पंचायत द्वारा कजलहाई तालिया का पिचिंग पत्थर उखड़कर बेच दिया गया भौतिक सत्यापन में और ग्रामीणों के बयान में पाया गया की पिचिंग पत्थर किसी के द्वारा नही बेचे गए वो यथा स्थान पर है!चौथे बिंदु पर आरोप था की माध्यमिक शाला रंगमंच कार्य में धांधली की गई है! जांच में पाया गया की कार्य नियमानुसार हुआ है,इसी प्रकार हाई स्कूल रंगमंच,प्राथमिक शाला शौचालय और सामुदायिक भवन के कार्य और राशि का आहरण भी शासन के नियम के अनुसार ही किया गया।
जाँच टीम ने सभी बिंदुओं की जाँच कर ग्राम पंचायत धरवारा को क्लीन चिट प्रदान की!ग्राम पंचायत सरपंच प्रेम बाई कोल ने बताया की ये शिकायतकर्ता आदतन है मैं कम पढ़ी लिखी महिला और आदिवासी सरपंच हूं इस कारण इनके द्वारा झूठी शिकायत करके मुझसे पैसे की मांग करते है और पैसे न देने पर झूठे आरोप में फसाने की धमकी देते है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।