मझौली में धान खरीदी में फर्जीवाड़ा,उच्च स्तरीय समिति ने की जांच शुरू 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :धान में हुए फर्जीवाड़े की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच सुरु हो गई है,मामला मझौली  के खबरा धनाढी
माँ रेवा वेयर हाउस में हुई फर्जी धान खरीदी का है।जहां पर मामले को लेकर उच्च स्तरीय टीम मा रेवा वेयरहाउस धनाढी पहुँची और जांच सुरु कर दी है।

मां रेवा वेयर हाउस में हुई 6300 क्विंटल फर्जी धान खरीदी

वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है,बताया जा रहा है की सेवा सहकारी खांड वृहताकार समिति द्वारा केंद्र क्रमांक 2 मा रेवा वेयरहाउस में बेयर हाउस मालिक नितेश पटैल के द्वारा खरीदी की जा रही थी जिसके द्वारा 6300 क्विंटल फर्जी धान की खरीदी की गई है।

विधायक तक पहुँचा मामला

वहीं 6300 क्विंटल धान खरीदी का मामला विधायक अजय विश्नोई तक पहुँच गया है। जिसको लेकर जबलपुर कलेक्टर श्री सक्सेना के निर्देश पर मझौली के खबरा धनाढी खरीदी केंद्र माँ रेवा वेयरहाउस में जांच समिति पहुँची ।

सरकार को गुमराह कर पहुँचाई आर्थिक क्षति

वहीं इसके पहले भी मा रेवा वेयरहाउस मालिक नितेश पटैल के ऊपर सरकार को गुमराह कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई थी जिस पर सिहोरा थाने में सहकारिता विभाग की अधिकारी पल्लवी जैन के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी लगातार कई वर्षों से मा रेवा वेयरहाउस मालिक नितेश पटैल के द्वारा सरकार को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाई जा रही है बावजूद इसके शासन प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केंद्र बना दिया गया किसानो ने बताया कि नितेश पटैल के द्वारा खरीदी में पाच किलो तक अतिरिक्त तुलाई कराई गई है
सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी कर्मचारी की सांठगांठ से लगातार किसानों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकार को करोड़ों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन द्वारा किसानों से खरीदी गई धान का भुगतान करवाया जाता है या फिर कोई कार्रवाई भी की जाती है


इस ख़बर को शेयर करें