महंगे शोक की लत ने लुटेरा बना दिया,जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :महंगे सामान खरीदने की लत ने 4 आरोपियों को लुटेरा बना दिया,ये लुटेरे लूटी हुई वस्तु का विक्रय कर महंगे सामान खरीदने का शोक रखते थे, पुलिस ने ऐसे ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माढोताल और गोसलपुर थाना अंतर्गत हुई लूट का खुलासा करते हुए कार्यवाही की है।

ये आरोपी गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपियों में 01-राहुल विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी संजय नगर यादव कॉलोनी थाना लोडगंज, 02-सक्षम साहू पिता राजेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम जी की मडिया कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा,
03- सुजल सोंधिया पिता राम नारायण सोंधिया उम्र 20 वर्ष शास्त्री नगर थाना तिलवारा,04- सचिन उर्फ सच्चू बेन पिता रमेश बहन उम्र 18 वर्ष निवासी शास्त्री नगर थाना तिलवारा। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन-2  समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल  बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में मोबाईल एवं मोटर सायकिल तथा ई रिक्शा छीनने वाले 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर छीना हुआ ई- रिक्शा एंव 1 मोटर सायकिल, 1 मोबाईल तथा 1 चुराई हुई मोटर सायकिल कीमती लगभग 6 लाख रूपये की जप्त की गयी है।

पहला मामला 

पहला मामला थाना माढ़ोताल का है जहां पर दिनांक 17-6-25 को भानू प्रताप पाण्डे उम्र 26 वर्ष निवासी कटंगी वायपास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अमित साहू का ई रिक्शा किराये से लेकर चलाता है दिनांक 8-6-25 को रात लगभग 11 बजे वह चुंगी नाका से सवारी लेकर पाटन वाईपास में छोड़कर वहीं से शराब दुकान वाली सर्विस रोड़ से कटंगी वायपास अपने घर जा रहा था कृष्णम रिसोर्ट के लगभग 200 मीटर पहले पाटन वायपास तरफ से 2 मोटर सायकल में 4 अज्ञात व्यक्ति आये और अपनी दोनों मोटर सायकलें उसके ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड ई 2770 के सामने लगा दिये उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू अड़ाकर उसे ई रिक्शा से नीचे उतरने के लिये कहा वह नीचे उतरा तो दूसरे व्यक्ति ने ई रिक्शा की चाबी छीन लिया फिर ई रिक्शा को स्टार्ट करके पाटन वायपास तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 422/25 धारा 126(2), 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला 

दूसरा मामला थाना माढोताल का है जहां पर दिनांक 5-6-25 को शाम राजा निशाद उम्र 33 वर्ष निवासी गल्ला मंडी इंद्रानगर थाना कुठला जिला कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक चलाता है दिनंाक 4-6-25 को रात लगभग 11-30 बजे पांडव ढाबा में खाना खाकर खजरी खिरिया की ओर अपने ट्रक के पास पैदल पैदल सर्विस रोड से अपने वीवो कम्पनी का मोबाइल चलाते हुये जा रहा था लगभग एक किलोमीटर चलने पर नाला के पास पहुॅचा तभी मोटर सायकल में 3 अज्ञात लड़के पीछे से आये और थोड़ी आगे जाने के बाद वापस मुड़कर उसके पास आये एवं उसके हाथ से मोबाइल झपट कर कटंगी बाईपास तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 400/25 धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तीसरा मामला 

तीसरा मामला थाना माढोताल का है जहां पर शुभम मराठा निवासी- श्रीनाथ मंदिर के पीछे डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13-04-2025 के रात्रि 10 अपने घर से दीनदयाल बस स्टैंड गया हुआ था बिट्टू ढाबा के सामने गाड़ी खड़ी किया कर बिट्टू ढाबा के अंदर दोस्त से मिलने चला गया था जब वापस ढाबे के बहार आया तो मोटर सायकिल नहीं थी कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 415/25 धारा 303(2)बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिये गया।

चौथा मामला 

वहीं चौथा मामला थाना गोसलपुर का है जहाँ पर  दिनांक 3-6-25 की दोपहर में कृष्ण कुमार चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी निन्दौरा पौड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि होटल में खाना बनाने का काम करता है आज रात होटल से काम करके जबलपुर से अपने घर जा रहा था, रात लगभग 2 बजे जैसे ही बरनू तिराहा से अपने गांव निन्दौरा पोड़ी के लिये मुड़ा सिहोरा तरफ से एक मोटर सायकल में तीन लडके उसका पीछा करते हुये आये, वह केवलारी फाटक के पास पहुॅचा फाटक बंद था उसे रोककर मोबाइल मांगे तो उसने कहा कि क्या हो गया तभी उनमें से एक लड़के ने उसकी मोटर सायकल से चाबी निकाला, दूसरा लड़का सामने आकर बोला कि इसको चाकू मारो और उसी लडके ने चाकू से हमलाकर पीठ में चोट पहॅुचा दी, वह वहां से भागकर रेल्वे फाटक कर्मचारी के पास गया, तीनों अज्ञात लड़के उसकी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन टी 2755 लेकर भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 267/25 धारा 309(6), 118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे हुआ खुलासा 

वहीं दौरान विवेचना के उपरोक्त प्रकरणो के अज्ञात आरोपियो पतासाजी हेतु सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये 1- राहुल विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष सा संजय नगर यादव कॉलोनी थाना लोडगंज, 02 सक्षम साहू पिता राजेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम जी की मडिया कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा, 3- सुजल सोंधिया पिता राम नारायण सोंधिया उम्र 20 वर्ष शास्त्री नगर थाना तिलवारा, 4- सचिन उर्फ सच्चू बेन पिता रमेश बहन उम्र 18 वर्ष निवासी शास्त्री नगर थाना तिलवारा को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबध मे पूछताछ करने पर उपरोक्त घटनायें कारित करना स्वीकार किये, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ ई- रिक्शा एंव 1 मोटर सायकिल, 1 मोबाईल तथा 1 चुराई हुई मोटर सायकिल कीमती लगभग 6 लाख रूपये का जब्त किया गया है । आरोपियो को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार का माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक विजय पुष्पकार सहायक उप निरीक्षक वेद प्रकाश सचान, आरक्षक सचिन, निकेश, शशि प्रकाश, सुरजीत जाट, पुष्पराज, बलराम वरकडे तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें