अवैध शराब पर आबकारी आयुक्त मानिकपुरी मौन,शिकायतकर्ता को धमकाया बोले हाईकोर्ट से भी नहीं डरता,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मुख्यमंत्री जी जबलपुर में कितना अच्छा सुशासन है देख लीजिए आपने भले ही अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देश दे रखें हैं लेकिन जबलपुर में जिन जिम्मेदार अधिकारियों के कंधे पर अवैध शराब पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी है उनसे अवैध शराब की शिकायत करना भी गुनाह हो गया है,वैसे तो शराब  बदनाम है की लोग पीने के बाद खुद को संभाल नहीं पाते और न करने जैसी उल्टी सीधी हरकतें करने लगते हैं,लेकिन जबलपुर में आबकारी विभाग के जिम्मेदार पद में बैठे सबसे बड़े अधिकारी सहायक आबकारी आयुक्त रवींद्र मानिकपुरी के पास अवैध शराब की शिकायत लेकर पहुँचे वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा शिकायत पर कार्यवाही न करने का कारण पूछने पर सहायक आबकारी आयुक्त रवींद्र मानिकपुरी अपना आपा खोते हुए भड़क गए और शिकायत कर्ता को ही उल्टा सीधा सुनाते हुए कहा कि में हाई कोर्ट से भी नहीं डरता और ऑफिस से धक्के मारकर बाहर निकलवा दिया ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये है पूरा मामला

मामला दो दिन पूर्व 4 अक्टूबर का है बताया जा रहा है की दिनाँक 04/10/24 के दिन शुक्रवार को वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र अवस्थी जबलपुर ज़िले में फैले , अवैध शराब के कारोबार की मय सबूतों के साथ शिकायत लेकर जब रवींद्र मानिकपुरी सहायक आबकारी आयुक्त के पास गए और  सोनम यादव , लवली , मुकेश जायसवाल , श्रवण सिंधी आदि कुख्यात तस्करों की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी देते हुए कार्यवाही ना करने का कारण पूछा तो रवींद्र मानिकपुरी बुरी तरह भड़क गये एवं टेश में बोलते हैं कि मैंने चूड़ियाँ नहीं पहनी है कैमरा बंद करो । फ़रियादी द्वारा जब यह कहा गया कि 2 वर्षों से वीडियो के साथ लगातार आपको सबूत देता आ रहा हूँ पर आप उन पर कार्यवाही के बजाय संरक्षण दे रहे हैं अब मुझे कोर्ट की शरण में जाना होगा , तब आग़बबूला होकर मानिकपुरी कहते हैं कि जाओ हाई कोर्ट अभी खुला है मैं किसी से नहीं डरता । फ़रियादी अंत तक विनम्रता एवं शालीनता से अपनी बात रखता है पर मानिकपुरी अपने अधीनस्थों से धक्के मारकर फ़रियादी को कमरे के बाहर करवाते हैं ख़ुद भी सीट से उठकर उनको मारने के इरादे से खदेड़ते हुए दरवाज़े तक आ जाते हैं ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

आबकारी के संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार 

वहीँ ऊँचे पद पर बैठे वरिष्ठ अधिकारी का यह आचरण घटना की गंभीरता बताता है तथा चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरितार्थ होते हुए दिखती है की दुखती रग पर हाथ रखा गया जो कि सहन नहीं हुआ । रवींद्र मानिकपुरी के विवादास्पद कार्यकाल में ऐसे प्रकरण आम रहे हैं , अवैध कारोबार करने वाले तस्करों से उनकी साँठ गाँठ की गली गली चर्चाएँ यदा कदा होती ही रहती हैं । लगता है विभाग के आला अफ़सरों के हस्तक्षेप का समय आ गया है ।

ओमती थाना सहित एसपी कलेक्टर से की शिकायत

वहीं शिकायत कर्ता द्वारा जब सहायक आबकारी आयुक्त मनिकपुरी को अवैध शराब के वीडियो दिखाये गए तो मानिकपुरी बहुत उत्तेजित हो गए उन्होंने न केवल समाज सेवियों का अपमान किया बल्कि यह कहने लगे कि आप ही शराब बिकवाते हैं और एक जिम्मेदार अधिकारी अपना आपा खोते हुए यहां तक कह दिया कि वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं डरते इस बात का समाजसेवियों के साथ रहे व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है ,तो वहीं समाजसेवी जितेंद्र अवस्थी और आशीष मिश्रा ने ओमती थाने और पुलिस अधीक्षक जबलपुर सहित कलेक्टर जबलपुर को भी लिखित शिकायत दी है ,शिकायत पर कलेक्टर का कहना है की उन्होंने  पुलिस अधीक्षक  को जाच करने को कहा है वा वे जाच के बाद ठोस कार्यवाही करेगे, वही जितेन्द्र अवस्थी का कहना कि धर्म की रक्षा मे स्वयं का अपमान कराना पङ रहा अधिकारी चोरी की चोरी उपर से सीना जोरी नर्मदा तट से लगकर शराब नही बिकने दूगा चाहे जो करना पङे।

क्या ऐसे ही चलती रहेगी मनिकपुरी कि मनमर्जी ?

वहीं अब देखना होगा कि कलेक्टर, एसपी इस मामले में क्या कार्यवाही करेंगे ? क्योंकि एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी का गैरजिम्मेदाराना रवैया कहाँ तक उचित है ?साथ ही शासकीय अधिकारी का खुलेआम टेबल पर हाथ पटक कर यह कहना कि वह हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट से नहीं डरता अपने आप में यह बहुत बड़ी बात है, साथ ही इतना कुछ होने के बाद भी सहायक आबकारी आयुक्त पर कार्यवाही नहीं होती तो अवैध शराब कारोबारियों को बढ़ावा मिलेगा।इस पूरे घटनाक्रम के बाद देखना होगा कि प्रशासन सहायक आबकारी आयुक्त मनिकपुरी पर क्या कार्यवाही करता है?या यूं ही मनिकपुरी की मनमर्जी चलती रहेगी ?

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें