भारत को विकसित राष्ट्र बनाने सभी का सहयोग जरूरी व जिम्मेदारी भी

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी/स्लीमनाबाद: बहोरीबंद विकासखण्ड मैं चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन 26 जनवरी को हो गया।यात्रा का समापन ग्राम पंचायत पड़वार मैं आयोजित हुआ।जहां केंद्र सरकार की 19 प्रकार की योजनाओं के बारे मे जागरूक किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने जिसमें हम सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।यह भाव सबके अंदर उत्पन्न होना चाहिए और यह हम सभी की जिम्मेदारी भी हैं। सरकार ने सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है। सभी को शुद्ध पानी मिले, जिससे बीमारियों का प्रकोप ना हो। इसके लिए नल जल जैसी योजना सरकार ने बनाई। उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर में गैस के चूल्हे की व्यवस्था की। ऐसे हितग्राही जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है या किसी कारण आवेदन जमा नहीं कर पाए वे संकल्प यात्रा के माध्यम से आवेदन दे सकते है। तथा शासन की योजनाओं का लाभ ले।

कई विभागों ने लगाए स्टॉल, दी जानकारी-

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए थे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशु पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी अधिकारियों ने कही। इस दौरान हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित जनों को विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया गया।

जिले के पहली महिला ड्रोन पायलट बतलाया खेती करने का तरीका

शिविर मैं कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविर मैं जिले की पहली महिला ड्रोन पायलट कंचन दुबे ने किसानों को कृषि करने का तरीका किसानों को समझाया।साथ ही ड्रोन के जरिये दवा छिड़काव खेतो मैं किया।ड्रोन के माध्यम से दवा छिड़काव होने के फायदे बतलाए।
इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, एनएफएल जिला प्रबंधक ए के सिंह,रीजनल मैनेजर रियाज खान,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सत्यनारायण धाकड़, भूपेंद्र रघुवंशी, विनीत कुमार,विनोद दुबे,सरपंच उर्मिला कमलेश विश्वकर्मा, सचिव मनोहर पटेल,रोजगार सहायक नीलेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें