लोकतंत्र के महापर्व मैं सभी हो शामिल दे आहुति,भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की दिलाई शपथ

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- मतदान लोकतंत्र का महापर्व है।
समाज ,क्षेत्र और  देश विकास के लिए मतदान आवश्यक है।निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे।
26 अप्रैल को खजुराहो संसदीय सीट के लिए मतदान होना है।इसलिए इस लोकतंत्र के महायज्ञ मैं सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर आहुति देवे।उक्त बातें जनपद सीइओ अभिषेक कुमार ने जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद मैं मिनी मैराथन व साइकिल रैली आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मैं बुधवार को कही। कार्यक्रम मैं निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
इसके बाद मिनी मैराथन व साइकिल रैली को जनपद सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमे बहोरीबंद जनपद की 79 ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक शामिल हुए।रैली जनपद पंचायत कार्यालय से शुरू होकर दर्शन नगर,बस स्टेंड होते हुए नगर भ्रमण उपरांत जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची।रैली मैं मतदान नारे वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,  बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान के नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जहां लोकतंत्र के महायज्ञ मैं आहुति देने एक स्वर मैं आवाज गूंजी की हम करेंगे मतदान,लोकतंत्र के उत्सव मैं शामिल होंगे।स्वीप अभियान प्रभारी अखिलेश वर्मा के द्वारा  मतदान का संकल्प दिलाया गया। कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।इसलिए बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें।हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र मैं अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना लोकतंत्र के उत्सव मैं मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


इस ख़बर को शेयर करें