हर पात्र हितग्राही को मिले पीएम आवास योजना का लाभ, नियमानुसार समुचित तरीके से करें सर्वेक्षण कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमानबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस की सूची अद्यतन करने एवं आवास प्लस सर्वेक्षण के माध्यम से स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने हेतु बुधवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद में प्रशिक्षण आयोजित किया गया!
जिसमें आवास प्लस 2.0 के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक और नोडल अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।प्रधानमंत्री आवास योजना विकासखंड समन्वयक अखिलेश वर्मा  ने प्रशिक्षण के दौरान राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सर्वेक्षण कार्य और अपात्रता के बिंदुओं पर जानकारी दी।आवास प्लस 2024 सर्वे हेतु की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार, सर्वेक्षण कार्य 31 मार्च 2025 तक नियत समय सीमा में आवश्यक रूप से पूर्ण कराने ,समस्त ग्राम पंचायत के शासकीय भवनों में सर्वेयर का नाम मोबाइल नंबर आदि का लेख कराने, जहां आवश्यक हो वहां बैनर होर्डिंग आदि लगाने के संबंध में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान आवास प्लस 2024 के सर्वे की सूची अपडेट करने हेतु 10 बिंदुओं की बहिरवेशन प्रक्रिया की जानकारी के संबंध में विस्तार से बताया गया।जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने कहा कि पात्र परिवारों का सर्वे ग्राम पंचायत में नामांकित सर्वेयर द्वारा किया जाना अनिवार्य है। सर्वेक्षित परिवारों का अनुमोदन ग्राम सभा में भी अनिवार्य रूप से लिया जाए। ग्राम सभा के प्रस्ताव में परिवार के मुखिया का नाम दर्ज होगा तथा यह स्पष्ट किया जाएगा की लाभार्थी का परीक्षण 10 बिंदुओं पर किया गया। हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाइल से अपने आधार नंबर को दर्ज करते हुए फेस अथेंडीकेशन के माध्यम से अपना नाम जोड़ा जा सकेगा। यह सूची अलग से प्रदर्शित होगी। जिस पर भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई होगी।जनपद सीईओ ने कहा कि हर पात्र हितग्राही का नाम सर्वे मै जोड़ा जाये!क्योंकि भी पात्र हितग्राही पीएम आवास योजना से वंचित न रहे!इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें