नए साल के दूसरे दिन भी पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतार,लोग हो रहे परेशान, नए कानून का दूसरे दिन भी विरोध

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव );, भारत सरकार के नए कानून हिट एंड रन के विरोध मे दूसरे दिन भी ट्रक व बसों के पहिये थमे रहे।नए साल का दूसरा दिन भी परेशानियों से भरा रहा। मंगलवार को भी स्लीमनाबाद मैं पेट्रोल पंपों पर हालात खराब नजर आये।कई पंपों पर पेट्रोल नहीं है, और जहां पेट्रोल है वहां लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। मंगलवार सुबह से ही पंपों पर भीड़ उमड़ी ।आवश्यकता न होने के बाबजूद भी वाहन चालक पेट्रोल डलवा रहे थे।
स्लीमनाबाद के मात्र इंडियन ऑयल पवन दीप आटोमोबाइल बस मैं पेट्रोल-डीजल मिला,लेकिन हिंदुस्तान व भारत पेट्रोलियम पंप पर पेट्रोल-डीजल नही मिला।
गौरतलब है कि सडक़ हादसों में 10 वर्ष की सजा तथा सात लाख रुपए का जुर्माना के प्रस्तावित कानून के विरोध में देशभर में ट्रक, पेट्रोलियम टैंकर व बसों की हड़ताल शुरू हो गई।

बसों के संचालन न होने से यात्री हुए परेशान-
हड़ताल की वजह से सोमवार से बसों का संचालन नहीं हुआ।
जिसके कारण दूसरे दिन भी यात्रीगण परेशान होते दिखे।
यात्री बसों का इंतजार कर रहे थे। इस उम्मीद में हैं कि कब बस आए और कब वे घर लौटें। हमेशा सवारियों के इंतजार में रहने वाले ऑटो चालक भी सवारियों को नहीं ले जा रहे थे।
हालांकि इस दौरान इलेक्ट्रिकल चलित वाहनों से यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचे।

 


इस ख़बर को शेयर करें