पिंजरा पहुंचने के पहले ही तेंदुआ जंगल की ओर भागा,राखी गाँव के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बहोरीबंद/स्लीमनाबाद :बहोरीबंद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम राखी में ग्राम के अंदर तेंदुआ घुसने शनिवार की रात 12 बजे तक हड़कंप की स्थिति बनी रही है!क्योंकि तेंदुआ के द्वारा एक व्यक्ति को भी घायल कर दिया गया था!जिससे ग्रामीणजन सहमे हुये थे!तेंदुआ दो दीवारों के बीच बहुत कम रास्ते पर फंसा हुआ था!ग्राम के लोगों द्वारा वन विभाग एवं पुलिस विभाग को तत्काल जानकारी दी गईं!जानकारी लगते ही स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम, थाना प्रभारी सुदेश सुमन, अखिलेश दाहिया पुलिस बल व वन अमले के साथ मौक़े पर पहुंचें!

पुलिस व वन अमले के कर्मचारी हाथों मै लाठी-डंडा लिए खडे रहे!वही जानकारी लगते ही डीएफओ गर्वित गंगवार भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू की!जबलपुर से वेटनरी डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची!रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पिंजरा आने में देरी हो रही थी जिससे गांव के लोगों में आक्रोश नजर आया!6 घंटे से फंसा तेंदुआ जैसे ही पिंजरा मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन की बारी आई तब उच्च अधिकारियों ने मकान के छत पर चढ़कर देखा तो तेंदुआ भाग खड़ा हुआ था!शाम 6 बजे से रात्रि 1 बजे तक गाँव मै हड़कंप की स्थिति निर्मित रही!लोगों के मन मै दहशत का माहौल रहा कि आखिर तेंदुआ कहा गया!
दूसरे दिवस अलर्ट मोड़ पर रहा वन विभाग
राखी गाँव मै तेंदुआ की आमद से शनिवार को भी बहोरीबंद वन विभाग का अमला अलर्ट मोड़ पर रहा है!गाँव से लगे जंगल मै निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया!गौरतलब है राखी गाँव से लगे जंगल मै दो-तीन तेदुआ अपना डेरा डाले हुये है!जो अचानक बीच बीच मै गाँव की ओर आ जाता है!वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम ने बताया कि वन विभाग की टीम सतर्क है, लोग सुरक्षित रहे, वन्य जीवों से कोई नुकसान न हो इसके लिए वन विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर काम कर रही है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।












