शिक्षा सत्र के वर्ष भर बीते,अब तक जन शिक्षको को नही मिला मॉनिटरिंग मानदेय व आकस्मिक निधि की राशि

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); शासकीय स्कूलो मैं शिक्षा का स्तर सुदृढ रहे।विद्यार्थियों की शिक्षा व स्कूलो मैं पदस्थ शिक्षको पर सतत निगरानी रखी जा सके इसके लिए जन शिक्षा केन्द्र बनाये गए है।जन शिक्षा केंद्र पर जन शिक्षक पदस्थ किये गए है।जो स्कूलो की सतत मॉनिटरिंग करने का कार्य करते है।जन शिक्षा केंद्रों को शासन स्तर से मॉनिटरिंग व कण्टर्जेन्सी की राशि दी जाती है।जिससे जन शिक्षक अपने जन शिक्षा केंद्रों मैं होने वाली मासिक बैठक व्यवस्था सहित अन्य कार्यो मैं खर्च होता है उसके लिए 20 हजार रुपये कंटरजेंसी सालाना और स्कूलो की मॉनिटरिंग के लिए प्रतिमाह 1 हजार रुपये की राशि दी जाती है।लेकिन शिक्षा सत्र 2023-24 समापन की कगार पर है अब तक जन शिक्षा केंद्रों को न ही मॉनिटरिंग की न ही आकस्मिक निधि कि राशि मिली है।जिससे जन शिक्षको को अपने पास से स्वयं की राशि खर्च करनी पड़ रही है।जन शिक्षा केंद्रों को मॉनिटरिंग व कण्टर्जेन्सी की राशि अब तक नही मिली जिस पर जिला शिक्षा केन्द्र व जिला पंचायत कार्यालय के द्वारा लाफ़रवाही बरती जा रही है।

विकासखंड स्तर से भेजी जा चुकी है फाइल _

जिले के सभी छह विकासखंडों से जनपद शिक्षा केंद्रों के द्वारा एक माह पहले  वित्तीय वर्ष 2023_24 का जन शिक्षको का मॉनिटरिंग मानदेय व जन शिक्षा केंद्रों की आकस्मिक निधि भुगतान के लिए प्रतिवेदन जिला शिक्षा केंद्र को भेज दी गई है।लेकिन जिला परियोजना समन्वयक भुगतान को लेकर रुचि नही दिखा रहे है।जन शिक्षको का कहना है कि डीपीसी जिला पंचायत सीइओ के पास फाइल भेजने की बात कहकर बात को टालमटोल कर रहे है।जन शिक्षको का कहना है कि वर्ष 2023_24 की आकस्मिक निधि राशि व मानदेय नही मिला है।जबकि वित्तीय वर्ष पूरे होने के मात्र दो दिन है । यदि भुगतान नही हुआ तो फिर राशि लेप्स हो जायेगी।शासन स्तर से जब राशि दी जा रही है तो फिर अधिकारी भुगतान करने मैं क्यों लाफरवाही बरत रहे है।वही अन्य जन शिक्षकों का कहना था कि प्रतिमाह मानिटरिंग व आकस्मिक निधि की राशि मिले जिससे जन शिक्षको को आर्थिक बोझ न पड़े।वर्ष भर की राशि एक साथ दी जाती है लेकिन उसमे भी विलंब होता है।जिससे जन शिक्षको की वित्तीय व्यवस्था बिगड़ जाती है।
बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्लीमनाबाद,तेवरी,देवरी,कुआँ,बचैया,बहोरीबंद, बाकल, कूड़ा मर्दानगढ़,सिहुडी(बाकल) जन शिक्षा केन्द्र है।प्रत्येक जन शिक्षा केंद्रों पर दो जन शिक्षक पदस्थ है।बहोरीबंद जनपद शिक्षा केंद्र के बीएसी अमित पांडेय ने बताया कि
वित्तीय वर्ष 2023-24 का जन शिक्षको का मॉनिटरिंग मानदेय व जन शिक्षा केंद्रों की आकस्मिक निधि भुगतान शेष है।विकासखण्ड के समस्त जन शिक्षा केंद्रों से प्राप्त मासिक भ्रमण पत्रक निरीक्षण की प्रतियां एवं आकस्मिक निधि बिल प्रतिवेदन के साथ भुगतान हेतु जिला शिक्षा केन्द्र को भेज दिए गए है।

इनका कहना है- शिशिर गेमावत जिला पंचायत सीईओ

वित्तीय वर्ष 2023-24 का जन शिक्षको का मॉनिटरिंग मानदेय व जन शिक्षा केंद्रों की आकस्मिक निधि भुगतान अब तक क्यों नही हुआ इसके लिए पूरी जानकारी डीपीसी से ली जाएगी।भुगतान प्रक्रिया मैं क्या अवरोध आ रहा है उसको दूर करते हुए शीघ्र भुगतान हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

 


इस ख़बर को शेयर करें