उपमंत्री और सचिव को रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

यदुवंशी ननकू यादव सतना: ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई में एसपी डॉक्टर अरविंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बाबू पुर जनपद सोहावल में उपमंत्री रमेश सिंह और सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने यह कार्रवाई की है।मामले की जानकारी के अनुसार, ठेकेदार अतुल द्विवेदी की कंपनी द्वारा बनाई गई पुलिया के निर्माण कार्य में मूल्यांकन के बदले सचिव जय सिंह ने रिश्वत मांगी थी। अतुल द्विवेदी ने बताया कि उनसे ₹10,000 की रिश्वत मांगी गई थी।इस कार्रवाई मे ईओडब्ल्यू की विशेष टीम में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण कीरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक श्रीमती प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पांडे, उपनिरीक्षक श्रीमती भावना सिंह, उपनिरीक्षक संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक कुलभूषण द्विवेदी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, घनश्याम त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक पूजा सिंह, अरक्षक पूर्णिमा सिंह, आरक्षक धनंजय अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक चालक ओमकार शुक्ला, और आरक्षक संतोष मिश्रा शामिल थे।


इस ख़बर को शेयर करें