विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर कराया गया प्रवेश, वितरण की गई पुस्तके,शुरू हुआ कक्षाओ का संचालन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार स्लीमनाबाद तहसील के शासकीय व निजी स्कूलो मैं भी नवीन शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 का आगाज मंगलवार से हुआ।स्कूलो मैं शिक्षको के द्वारा विद्यार्थियों को तिलक वंदन कर प्रवेश दिया गया।साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तके वितरण की गई।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद मे जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश दिया व पुस्तके वितरण की साथ ही सरकारी स्कूल मे पालक अपने बच्चों का प्रवेश कराये इसके लिए प्रेरित किया!
साथ ही बाल सभा आयोजित हुई!इस दौरान संकुल प्राचार्य डी के ठाकुर, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, सविनय तिवारी सहित शिक्षको की उपस्थिति रही!
जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र का संचालन पूरे अप्रेल महीने होगा!बुधवार को स्कूलों मे भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया!
गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद की गतिविधियां” और अंतिम दिवस में शुक्रवार को हार के आगे जीत है में असफल विद्यार्थियों को आमंत्रित कर पुनः प्रवेश के लिए प्रेरित किया जायेगा!नवीन सत्र 2025-26 में छात्र/छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें नवीन शैक्षणिक सत्र के संबंध मे जानकारी देकर मन लगाकर पढा़ई करने के लिए प्रेरित किया।
तिहारी स्कूल मे मनाया गया प्रवेशोत्सव-
बहोरीबंद- विकासखंड अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला तिहारी मे प्रवे शोत्सव मनाया गया!जहाँ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बीआरसी प्रशांत मिश्रा शामिल हुए!
बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश दिया व पुस्तके वितरण की साथ ही सरकारी स्कूल मे पालक अपने बच्चों का प्रवेश कराये इसके लिए गांव जागरूकता रैली निकाली।जिसमे विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल चले आगे बढ़े के नारे लगाकर जागरूक किया ।विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रवेशोत्सव के समय अभिभावक भी पहुँचे।इस दौरान जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी,शिक्षक सुरेश सोनी, सपना दीवान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।साथ ही स्कूल चलें अभियान अंतर्गत नवीन शैक्षणिक सत्र 2025–26 राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया।