घर के अंदर घुसकर कुल्हाड़ी से कर दी किशोरी की हत्या,आरोपी फरार
जबलपुर :मुझसे शादी नहीँ होगी तो जिंदा रहकर क्या करेगी यह कहते हुए सनकी आशिक ने कुल्हाड़ी से किशोरी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सरगर्मी से आरोपी की तलाश सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला पाटन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन अंतगर्त आज दिनांक 5-8-25 को ग्राम सकरा में एक किशोरी की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत हमराह स्टाफ के ग्राम सकरा पहुंचे जहाॅ 19 वषिय युवती ने बताया कि गाॅव का राकेश रैकवार उसकी 15 वषिर्य बहन से इकतरफा पे्रम करता है। कुछ दिन पहले राकेश रैकवार ने उसकी मम्मी से कहा था कि मैं तुम्हारी 15 वषिर्य बेटी से शादी करना चाहता हूॅ तो मम्मी ने राकेश को समझाया था कि हमारी जाति अलग अलग होने से शादी नहीं हो सकती है तो राकेश रैकवार ने उसकी बहन के बारे में कहा कि यदि मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा इसी बात को लेकर राकेश रैकवार हम लोगों से रंजिश रखता था।
मुझसे शादी नहीं होगी तो जिन्दा रहकर क्या करेगी
मृतक की बहन ने पुलिस को बताया की दिनांक 4-8-25 को रात लगभग 10 बजे अपने घर के बीच वाले कमरे में वह एवं उसकी 15 वषिर्य बहन जमीन में बिस्तर बिछाकर अलग अलग सो गये थेे बाजू वाले कमरे में मम्मी एवं पापा तथा 2 बहन सो रहे थे। उसके कमरे का दरवाजा लटका हुआ था, कुंडी अंदर से खुली थी आज रात लगभग 2-30 बजे कमरे में बहन के जोर से चिल्लाने की आवाज आने पर उसकी नींद खुली तो देखा कि राकेश रैकवार अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिये उसकी के पास खड़ा था वह कुछ कह पाती तभी राकेश ने यह कहते हुये कि मुझसे शादी नहीं होगी तो जिन्दा रहकर क्या करेगी और जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से 2-3 बार हमलाकर बहन के सिर में चोटें पहॅुचा दी वह चिल्लाई तो राकेश कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। छोटी उम्र 15 वषर् की मृत्यु हो गयी है। रिपोटर् पर धारा 103(1), 332(ए) बीएनएस तथा 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्श पर एसडीओपी पाटन लोकेश कुमार डाबर मौके पर पहुचे।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूयर्कांत शमार् एवं एसडीओपी पाटन लोकेश कुमार डाबर के मागर्दशर्न मंे थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित कर टीम लगाई गई है।