विद्यार्थियों को करे प्रोत्साहित व संस्कारित ताकि बन सके सुसभ्य नागरिक
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान कौशल का विकास करने के लिए निपुण भारत के नाम से राष्ट्रीय पहल की गई है। इसके अंतर्गत मिशन अंकुर के नाम से कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों को जिन बुनियादी दक्षताओं में निपुण किया जाना है, उन दक्षता को हासिल करने के लिए बहोरीबन्द विकासखण्ड मैं तीन चरणों मे शिक्षको को प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर दिया गया।तीन चरणों मे चयनित कक्षा पहली व दूसरी के 243 शिक्षक व साथ तीसरी व चौथी के लिए 210 शिक्षक प्रशिक्षण मैं शामिल हुए!अब एफएलएन प्रशिक्षण वंचित शिक्षको को प्रशिक्षण देने के प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है।साथ ही माध्यमिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाना है!प्रशिक्षण में हिंदी अंग्रेजी और गणित विषयों की प्रारंभिक दक्षताओं में बच्चों को कैसे निपुण किया जाए इसके लिए तैयार की गई पुस्तकें, सहायक सामग्रियों का उपयोग विभिन्न शिक्षण सामग्री का ज्ञान, बच्चों का मूल्यांकन एवं समग्र प्रगति पत्रक तैयार करने का तरीका आदि बिंदुओं के साथ-साथ शालाओं में आ रही चुनौतियां और उपलब्धियों की भी समीक्षा व्यापक रूप से की जा रही है।शिक्षको को प्रशिक्षण देने का कार्य राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से विषयवार प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर पहली व दूसरी के लिए सुरेंद्र रघुवंशी,कृष्ण कांत शुक्ला,संगीता करवरिया,सीताराम मांझी,सारिका ठाकुर,रामविशाल हल्दकर के द्वारा दिया गया।वहीं तीसरी व चौथी के लिएरत्नेश बडगैया,सारिका ठाकुर,ओमप्रकाश त्रिपाठी,मनोज जैन,प्रकाश कोल,हरिशंकर साहू,सीताराम मांझी हरिनारायण सोनी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया!पहली व दूसरी के लिए तीन चरणों मे साथ ही तीसरी व चौथी के लिए दो चरणों मे प्रशिक्षण आयोजित किया गया!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण –
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर पहुँचे विकासखण्ड स्त्रोत समन्यवक प्रशांत मिश्रा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको से कहा कि शिक्षक भी समाज का हिस्सा है। बच्चे के मानसिक व शारीरिक विकास में शिक्षक के साथ-साथ माता-पिता और समाज का भी अहम योगदान होता है। आज जरूरी है कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। बच्चों को नवाचार से शिक्षा देने का समय है। इसी तारतम्य में यह प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है कि वह बड़े होकर वह समाज के सुसभ्य नागरिक बन राष्ट्र व समाज की समर्पणभाव से सेवा करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।