एसआइआर की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करने स्वीप की गतिविधियां बढाने पर दिया जोर

जबलपुर,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वीप की गतिविधियां बढाने के निर्देश दिये हैं। इसके लिये उन्होंने दीवार लेखन, रैलियों, नुक्कड़ नाटक तथा स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों की वाद-विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह शनिवार की शाम मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
ये अधिकारी रहे मौजूद
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते, जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा एसाईआर के लिये नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में एसआइआर के कार्य में टाइमलाइन का विशेष ध्यान देने की हिदायत अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में यदि कहीं कोई कठिनाई आ रही है तो उसका समय पर निराकरण सुनिश्चित किया जाये। श्री सिंह ने मतदाताओं की मेपिंग और गणना पत्रकों के वितरण की विधानसभावार समीक्षा करते हुये मतदाताओं के सत्यापन के कार्य में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना की। उन्होंने घर-घर जाकर गणना पत्रक के वितरण और मतदाताओं के सत्यापन के कार्य में जरूरत पड़ने पर बीएलओ की सहायता के लिये अतिरिक्त अमला तैनात करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य में शहरी क्षेत्र में स्थानीय निकायों के मैदानी कर्मचारियों तथा ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत स्तर के कर्मचारियों का सहयोग लिया जा सकता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदाताओं के सत्यापन के कार्य की दिन-प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उन बीएलओ की प्रतिदिन बैठक लेने के निर्देश दिये, जिनके क्षेत्र में मतदाताओं के सत्यापन के कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। कलेक्टर ने एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं की जिज्ञासाओं के समाधान के लिये शहरी क्षेत्रों में स्थापित किये गये वोटर्स हेल्प डेस्क के फोन नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने एसआइआर के कार्य में बीएलओ की सहायता के लिये नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी तथा इनका गंभीरता से निर्वाह करने करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को अपने अधीनस्थ स्थानीय अमले को भी इस प्रक्रिया से जोड़ना होगा, ताकि इस कार्य को और गति दी जा सके। उन्होंने अपने सेक्टर में मतदाताओं की मैपिंग और गणना पत्रकों के वितरण पर भी नजर रखने के निर्देश सेक्टर अधिकारियों को दिये। श्री सिंह ने मतदाताओं की मैपिंग और गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन के लिये दक्ष कम्प्यूटर आपरेटर को नियुक्त करने की सलाह भी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सेक्टर अधिकारियों को दी। उन्होंने इन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने भी कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप में शामिल किये गये बुक ए कॉल विथ बीएलओ फीचर में एसआइआर को लेकर प्राप्त कॉल का बीएलओ द्वारा समय पर रिस्पांस दिया जाये।
मतदाता ऑनलाइन भी भर सकेंगे गणना पत्रक :-
बैठक में बताया गया कि मतदाताओं द्वारा गणना पत्रक ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन गणना पत्रक भरने के लिये मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in में मोबाइल नम्बर से लॉगिन करना होगा और ओटीपी के सत्यापन के बाद गणना पत्रक भरने के लिये दिये गये ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उसे राज्य का चयन करना होगा तथा वोटरआईडी कार्ड का नम्बर दर्ज करना होगा। मतदाता को पोर्टल पर वांछित जानकारी दर्ज करना होगी तथा उसे सबमिट करना होगा। सफलता पूर्वक सबमिट हो जाने पर मतदाता को बीएलओ द्वारा दिये गये गणना पत्रक भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















