ग्राम पंचायतों का बिजली बिल जमा न होने पर विद्युत विभाग ने आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के काटे कनैकक्शन
स्लीमनाबाद – गावों मे निवासरत रहवासियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो इसके लिए जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है!वर्तमान मे ग्रीष्मकाल समय शुरू हो गया है, वर्तमान दौर पर ही बहोरीबंद के पठार अंचल मे पेयजल संकट गहराता है!जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है!लेकिन वर्तमान मे विद्युत विभाग के द्वारा पठार अंचल की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के विद्युत कनैक्शन काट दिए गए है!जिससे इन ग्राम पंचायतो मे नलजल योजना के तहत होने वाली पेयजल सफलाई बाधित हो गईं है!जिससे रहवासियो को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है!
विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार को ग्राम पंचायत बासन, बाकल ओर इमालिया के विद्युत कनैक्शन बिजली बिल जमा न होने के कारण काट दिए, जिससे इन ग्राम पंचायत कार्यालयों मे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गईं!
शासन के नियमों की अनदेखी
सरपंच फोरम संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायतों के विद्युत बिल की राशि पंचायत राज संचानालय भोपाल के द्वारा हर वर्ष 5 वे वित्त से सीधे विद्युत विभाग के खातों मे जमा कर दी जाती है!
साथ ही ग्राम पंचायतों के बिजली बिल कनैक्शन नहीं काटने को लेकर भी आदेश जारी किये थे!लेकिन बहोरीबंद मे विद्युत विभाग शासन के नियमों की अनदेखी कर रहा है!
जो विद्युत बिल राशि सीधे पंचायत विभाग विद्युत विभाग को जमा करता है उसमें ग्राम पंचायतों का क्या दोष है!
वर्ष का वित्तीय माह चल रहा है हो सकता है पंचायत राज संचानालय मार्च माह की समाप्ति तक राशि जमा करें!
इनका कहना है – कृष्ण मोहन सहायक अभियंता
स्लीमनाबाद उपसंभाग
ग्राम पंचायतों के वे विद्युत कनैक्शन काटे गए जिनसे ग्राम पंचायते राजस्व कमाती है!
रही बात पंचायत राज संचानालय से ग्राम पंचायतों के बिजली बिल जमा करने की तों अभी तक कोई सुगबुगाहट सामने नहीं आई है!
शासन स्तर द्वारा भी बिजली बिल वसूली के लिए सख्त निर्देश दिए गए है!
इनका कहना है – अभिषेक कुमार जनपद सीईओ बहोरीबंद
ग्राम पंचायतों के बिजली कनैक्शन काटे जाने संबंधित ख़बर प्राप्त हुई है, जो कि गलत है!
विद्युत विभाग के कनिष्ठ व सहायक अभियंता को पत्र लिखकर जवाब माँगा जायेगा!
साथ ही ग्राम पंचायतों के विद्युत कनैक्शन पुन जोड़े जाये इसके लिए आदेशित किया जायेगा!