बिजली बिल उपभोक्ताओं ने नहीं किया जमा तों मोटर साईकिल जब्त सहित बैंक खाते किये गए सीज
स्लीमनाबाद :मार्च माह समाप्ति के अब चंद दिन शेष बचें है!
ऐसे मे बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने विद्युत विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है!जिससे जो लक्ष्य वसूली के लिए निर्धारित किया गया है उसे हासिल किया जाये!शुक्रवार को सहायक अभियंता कृष्ण मोहन एवं कनिष्ठ अभियंता सुमित सिन्हा के निर्देशन मे राजस्व वसूली अभियान को तेज किया गया है!जिन उपभोक्ताओं ने लम्बे समय से बिजली बिल नहीं चुकाया था, उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गईं!ग्राम राखी में रामकुमार काछी के घरेलू कनेक्शन पर 40 हजार की बकाया राशि होने पर बाइक की कुर्की की कार्यवाही की जा रही थी लेकिन उपभोक्ता के पुत्र द्वारा 17 हजार की राशि किस्तों में जमा कराया गया तो कार्यवाही स्थगित की गई l इसी प्रकार स्लीमनाबाद वितरण केंद्र के ग्राम पड़वार के पांच बड़े बकायदार उपभोक्ताओं के कुर्की की कार्रवाई हेतु समस्त दस्तावेज राजस्व विभाग ओर बैंक से संपर्क खंगाला गया!जिसमें राजेंद्र ठाकुर पिता डिलन ठाकुर बकाया राशि 87 हजार 687 रुपए, जागेश्वर प्रसाद पांडे पिता लल्लू राम पांडे बकाया राशि 86 हजार रूपये , श्रीराम बिहारी तिवारी पिता सुखदेव तिवारी बकाया राशि 85 हजार 716 रुपए , रामस्वरूप यादव बकाया राशि 83 हजार 439 रुपए हैं l इन उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया राशि भुगतान में कोई रुचि नहीं ली जा रही हैl अतः इनके ऊपर भू राजस्व संहिता 1959 की धारा के तहत कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गईं!जिसमें तीन दिवस के अंदर उपभोक्ता के द्वारा राशि जमा नहीं होने पे कुर्की की कार्यवाही की जाएगी!
वहीं तेवरी वितरण केंद्र के ग्राम बिचुआ में पूरनलाल रैदास पिता विश्राम रैदास के घरेलू कनैक्शन पर बकाया राशि 64 हजार 809 रूपये होने के कारण भारतीय भू राजस्व की संहिता 1959 के तहत उपभोक्ता का चल अचल संपत्ति पल्सर बाइक MP 21 ZD 2287 को कुर्की की कार्यवाही की गईं!वहीं पोड़ी ग्राम के ईश्वरी प्रसाद मिश्रा के द्वारा बकाया राशि जमा होने पे कुर्क वाहन MP 21 ZD 6785 को उपयोगकर्ता संजय मिश्रा को फूल माला से स्वागत करके वापस किया गया!इस दौरान सहायक अभियंता कृष्ण मोहन,कनिष्ठ अभियंता कुलदीप संयम, सतीश साहू, ओमप्रकाश चौबे, पवन तिवारी, नीलेश मेहरा सहित अन्य लाईनमैन उपस्थित रहे!सहायक अभियंता कृष्ण मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि उपभोक्ताओ के द्वारा तीन दिवस के अंदर बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है तों जब्त की मोटर साईकिलों को नीलामी कर शासन की राशि जमा कराई जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार है l उपयोगकर्ता को कई बार बकाया राशि जमा करने हेतु कुर्की की नोटिस देकर समझाया गया परंतु उपयोगकर्ता के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया!जो उपभोक्ता बकाया बिजली बिल की राशि जमा करेंगे, उनकी बिजली बहाल की जाएगी!हमारी मंशा परेशान करने की नही है, लेकिन बकाया भुगतान जमा करना उपभोक्ताओं का दायित्व है!उपभोक्ताओं ने किस्तों मे भुगतान की सुविधा देने की मांग की है!