
विद्युत समस्याओ का प्रमुखता के साथ किया जाये निराकरण, बदले जाये जले हुए ट्रांसफार्मर
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी मै मुख्यमंत्री साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 6 वी व 9वी मै अध्ययनरत विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 की साईकिलो का वितरण किया गया!साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रणय पांडेय रहे!विधायक के द्वारा तेवरी स्कूल मै कक्षा 6 वी व 9 वी के 121विद्यार्थियों को साईकिल वितरण की!साईकिल पाते ही विद्यार्थियों के चेहरों मैं मुस्कान आ गई!विद्यार्थियों को पढ़ाई करने स्कूल आने मैं सहूलियत होगी!इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे उज्ववल भविष्य की ओर बढ़े ओर अपने माता -पिता के साथ शिक्षक व गाँव का नाम रोशन करें!
सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है!विधायक के द्वारा स्कूल का भी निरीक्षण किया गया!जहाँ विद्यालय मै दर्ज संख्या अनुसार अतिरिक्त कक्ष निर्माण का आश्वासन दिया!इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, जनपद सदस्य कमलेश सिंघई, सरपंच काजल रजक, बीआरसी प्रशांत मिश्रा, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,प्राचार्य मनोज हल्दकार,रोजगार सहायक हिमांशु कुशवाहा, कमलेश रजक, लकी अग्रहरी, रवि दुबे, सुनील गुप्ता, पुरषोत्तम सिंह, दिनेश असाठी,निशांत जैन,अमन असाठी,रामकुमार असाठी, अभय दुबे, अशोक रजक, रामसहाय साहू,संजय जैन सहित स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही!
विद्युत समस्याओ का प्रमुखता के साथ करें निराकरण
साईकिल वितरण कार्यक्रम उपरांत तेवरी विधायक के साथ ग्रामीणों गणमान्य नागरिकों ने बैठक की!जिसमें क्षेत्र विद्युत समस्या का मामला सामना उठाया गया!कहा गया कि क्षेत्र मै ट्रांसफार्मर जले पड़े हुए बदला नहीं जा रहा!जिस पर विधायक ने तेवरी कनिष्ठ अभियंता कुलदीप संयाम को क्षेत्र मै जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने ओर जो भी विद्युत समस्या हो उनका प्रमुखता के साथ निराकरण किया जाये!साथ विद्युत सब स्टेशन तेवरी मै एबी स्विच लगाने के निर्देश दिए!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।