मझगवां में बुजुर्ग पति -पत्नी ने फाँसी लगाकर कर ली आत्महत्या
जबलपुर :एक बुर्जुग दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर पत्नी की उम्र 80 और पति की उम्र 82 साल की बताई जा रही है,बुजुर्ग दम्पति ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
मामला थाना मझगवां के सिंघुली का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 21-4-25 को विकल्प कुमार पटैल निवासी ग्राम सिंघुली ने सूचना दी कि वह वतर्मान में एसडीओ पीएचई के पद पर स्लीमनाबाद जिला कटनी में पदस्थ है स्लीमनाबाद से प्रतिदिन अपने घर सिंघुली आ जाता है रोज की तरह दिनंाक 20-4-25 को रात अपने घर पर आ गया था उसके पिता की चाची श्रीमती पावर्ती बाई पटैल का घर बस स्टेण्ड सिंघुली में है जो अपने पति राजकुमार एवं छोटे लड़के धमर्ेन्द्र पटैल, बहू प्रीति पटैल एवं बच्चों के साथ रहती थी आज सुबह लगभग 8-15 बजे वह डियूटी जाने के लिये तैयार हो रहा था तभी उसके परिवार के चाचा संदीप पटैल ने घर आकर बताया कि तुम्हारी छोटी दादी पावर्ती पटैल एवं छोटे दादा राजकुमार पटैल दोनों घर मे बनी बेंटीलेटर में लायलोन की रस्सी बांधकर स्वंय के गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये हैं तोे उसने छोटे दादा के घर जाकर देखा उसकी दादी पावर्ती पटैल उम्र 80 वषर् एवं छोटे दादा राजकुमार पटैल उम्र 82 वषर् दोनों फांसी के फंदे पर लटके हुये थे दादी को हाटर् एवं टीबी की बीमारी एवं दादा को हृदय रोग था दोनों का इलाज चल रहा था। सम्भवतः दोनों बीमारी से परेशान होकर फंासी लगाकर आत्महत्या कर लिये हैं।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।