ठंड से ठिठुरकर बुजुर्ग की मौत,सीसीटीवी में आया अंतिम पलों का दर्दनाक दृश्य

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। शहर में कड़के की ठंड पड़ रही है मंगलवार रात का पारा भी 11 डिग्री से कम था, शहर के लोग रात्रि 10 बजे के बाद अपने घरों में रजाई, कंबल में दुबक गए थे। घरों के बाहर कुछ आम लोगों के अलावा यदि कोई थे तो वें जरूरतमंद जिनका न तो अपना कोई आशियाना था, और न खाने का ठिकाना था, इन्हीं मजबूरों में से एक था चुन्नीढाना निवासी जरूरतमंद हम्माल बाबू धुर्वे जो गंज के व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित दुकानों के सामने रात के दो बजे ठंड से ठिठुरता हुआ बैठा था, जो सुबह होते होते ठंड से अकड़ने के कारण मौत के मुँह में समा गया। दुकानदार की सूचना पर इसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। जांच रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह का पता चलेगा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

समाजसेवियों ने मिलकर किया अंतिम संस्कार

वहीं मृतक का कोई रिश्तेदार नहीं था जिसके चलते कुछ समाजसेवियों ने मिलकर मृतक का अंतिम संस्कार किया।बताया जा रहा है की 2017 में पत्नी की मौत होने के बाद आर्थिक हालातों के चलते घर बेच दिया फिर ये दुकानों के सामने ही रात गुजारने लगा। सभी के मन में प्रश्न ये उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन ? वह व्यक्ति जो हालातों से लड़ते लड़ते अपनी जान गंवा बैठा या कोई जनप्रतिनिधि अथवा शहर का नगरपालिका प्रशासन जिसने शहर के गंज चौराहे में अलाव की व्यवस्था नहीं की या फिर शहर की समाजसेवी संस्थाएं जो ठंड में जरूरतमंदों को कंबल या ऊनी वस्त्र वितरित न कर सकी।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

श्री योग वेदांत सेवा समिति आज से वितरित करेगी गर्म कम्बल

वहीं इस घटना से अत्यंत व्यथित होकर शहर की सामाजिक संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान ने कहा कि अब शहर का कोई भी जरूरतमंद सड़कों पर कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरता नहीं मिलेगा। वैसे तो हमारी संस्था पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से हर वर्ष दीपावली, शीतकाल और अन्य अवसरों पर जरूरतमंदों को कंबल, वस्त्र, भोजन आदि का वितरण करती रहती है। इस घटना के बाद आज रात्रि से ही शहरी क्षेत्र में भी घूम घूमकर जरूरतमंदों को कंबल, वस्त्र आदि वितरित करेगी। श्री मदान ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि इस कड़कड़ाती ठंड में वें भी जरूरतमंदों की कम्बल, वस्त्र, भोजन आदि दैनिक जरूरत की वस्तुएं वितरित करने की सेवा अवश्य ही करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें