टक्कर लगने पर ई रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोहलपुर में टक्कर लगने की मामूली बात पर ई रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 यह है मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोहलपुर मे श्रीमती शबनम परवीन उम्र 24 वर्ष निवासी आयसानगर अमखेरा वायपास थाना अधरताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कपड़े सिलाई का काम करती है उसके पति मकबूल अहमद ई रिक्शा चलाते हैं दिनांक 20-1-25 को वह अपने पति मकबूल के साथ ई रिक्शा से अपने मायके मोहरिया से अपने घर आयसा नगर जा रही थी रात लगभग 10 बजे जैसे ही राजुल ड्रीमसिटी के आगे अमखेरा टेक पहुॅचे तभी पीछे से एक एक्सिस में सवार 2 अज्ञात लड़को ने हमारे ई रिक्शा में टक्कर मार दिया तथा दोनों लड़के उससे एवं उसके पति से वाद विवाद कर गाली गलोज करने लगे, उसके पति ने गालियां देने से मना किया तो दोनों लड़के उसके पति के साथ मारपीट करने लगे तथा उनमें से एक लड़के ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर उसके पति की जंाघ एवं शरीर में गम्भीर चोट पहुॅचा दी, पति को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लेकर गये जहां डाक्टर ने चैक कर पति मकबूल अहमदर उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। रिपेार्ट पर धारा 281, 296, 103(1) 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

आरोपी गिरफ्तार 

वही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, मिले फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान अमित चौधरी निवासी अमखेरा एवं सागर रैकवार निवासी अमखेरा हनुमान मंदिर के पास अधारताल के रूप में हुई।सरगर्मी से तलाश करते हुये अमित चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी अमखेरा टेक के पास गोहलपुर एवं सागर रैकवार उम्र 23 वर्ष निवासी अमखेरा हनुमान मंदिर के पास अधारताल को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बटनदार चायना चाकू एवं सफेद रंग की बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 22-1-2025 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय भूमिका: हत्या करने वाले आरोपियों को चंद घंटो में पकडने थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में उप निरीक्षक किशोर बागरी, सहायक उप निरीक्षक इसरार खान, प्रधान आरक्षक राजा भैया, प्रमोद, आरक्षक अलोक यादव, सचिन्द्र श्रीवास, समरेन्द्र, अभिरंजन, अंकुर, अमर, हरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें