ई -अटेडेंस व्यवस्था की जाये बंद, केंद्रीय कर्मचारियों के समान दी जाये पेंशन
कटनी:आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश भरत पटेल प्रांताध्यक्ष के प्रांतीय आव्हान पर रविवार को कटनी जिले मै आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने हुंकार भरी!शिक्षकों ने स्वाभिमान रैली निकाल अपना विरोध प्रदर्शन जताया!स्वाभिमान रैली वेंकट लाइब्रेरी से शुरू हुई जो कटनी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर समापन हुई!अध्यापक शिक्षक संवर्ग ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कटनी एसडीएम को ज्ञापन सौपा!सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से ई अटेंडेंस व्यवस्था को बंद करने, नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि गणना करते हुए पैंशन केन्द्रीय कर्मचारियों के समान दी जावे।जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग और स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जावे,गुरूजी संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से क़मोन्नति लाभ दिया जावे,,लंम्बित क़मोन्नति आदेश जारी कर क्रमोंन्नति प्राप्त शिक्षकों को एरियर्स दिया जावे! हडताल अवधि का वेतन एवं रोकी गई वेतन वृद्धि दी जावे।अतिथि शिक्षकों को पूर्ण माह का वेतन देते हुए शासकीय कर्मचारियों की तरह अवकाश की पात्रता हो!इस दौरान जिलाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे,जिला सचिव नरेश सोनी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,दर्शन सिंह, अनिल हल्दकार, पुष्पलता चौबे,संध्या ठाकुर, महिमा तिवारी, बेबी बैरागी,दिवाकर पाण्डेय, नरेन्द्र पटेल, सुदामा यादव,अमर लाल, राजेंद्र राय,सोहन हल्दकार, हरेंद्र सैनी ब्लाक अध्यक्ष बहोरीबंद, राकेश सेन,बसोरी लाल ,अनिल मिश्राम,कंधीलाल यादव, ब्रजेश क्षत्रिय सहित बड़ी संख्या मै शिक्षकों की उपस्थिति रही!