अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा के दौरान सगोड़ी सरपँच ने कहा गांव- गांव बिक रही अवैध शराब
जबलपुर :वर्तमान समय मैं सिहोरा और मझौली के बीच रिवझा ग्राम में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।श्रीमद भागवत कथा का आयोजन गौरी गोपाल आश्रम, वृंदावन के संस्थापक एवं प्रख्यात कथावाचक डॉ अनिरुद्धाचार्य जी महाराज द्वारा किया गया है, क्षेत्र के लोगो को इस समय भगवान की कथा सुनने का पुण्य लाभ मिल रहा है, मंगलवार के दिन भक्तों से बात करते समय भरे पंडाल में सगोड़ी सरपँच दीपक साहू ने महाराज जी से कहा की क्षेत्र में गांव -गांव पैकारी के रूप में ठेकेदार द्वारा अवैध शराब बिक़वाई जा रही है और विरोध करने के बाद भी कार्यवाही नहीँ होती ।ऐसे में नशामुक्ति अभियान कैसे सफल होंगे ?महाराज जी विधायक जी भी बैठे है उनके सामने बोल रहा हूँ दुकान से बिके चलेगा लेकिन गांव गांव पेकारी वाली अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए।साथ ही अवैध शराब पर कार्यवाही होनी चाहिये ।
कार्यवाही के नाम पर रश्म अदायगी
वहीं देखा जाये तो अधिकारियों द्वारा तो अवैध शराब पर कार्यवाही की बात की जाती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है,जिम्मेदारों द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के नाम पर सिर्फ रश्म अदायगी की जाती है,नतीजन आज मझौली और सिहोरा के सगोड़ी, रिवझा,दर्शनी, मरहटी ,हरदुआ बंधा ,डुंडी ,मड़ई ,छपरा,मरहा बरेली,दरौली कला,घुघरा ,हरगढ़,सरदा सहित कई गांवों में अवैध शराब पैकारी के नाम पर ठेकेदार द्वारा परोसी जा रही है।