वर्षा काल सीजन मैं मौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ रही बीमारियां,अस्पतालों मैं लगने लगी मरीजों की कतारें

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :वर्षा काल का समय चल रहा है।जिससे वर्तमान मैं मौसम के उतार_चढ़ाव से बीमारियां बढ़ने लगी है।जिससे निजी व सरकारी अस्पतालों मैं  मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आम दिनों के मुकाबले स्लीमनाबाद अस्पताल की ओपीडी 100 तक पहुंचने लगी है।

ओपीडी 100 पार

लगातार सप्ताह भर से ओपीडी 100 पार पहुंच रही है!
इनमें से करीब 20 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। उल्टी-दस्त की चपेट में आने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।
इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्ड फुल है!

मरीजों की बढ़ी संख्या 

स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक आम दिनों में अस्पताल की ओपीडी करीब 50 से 40 तक पहुंचती है।लेकिन वर्तमान मैं 100से 110 के आसपास ओपीडी पहुंच रही है!

वायरल फीवर उल्टी दस्त का बड़ा प्रकोप 

स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने बतलाया कि मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से बच्चे वायरल फीवर के साथ ही खांसी, जुकाम व उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं।

मोशम ने बदली करवट 

दिन में कड़क धूप होने से जबर्दस्त गर्मी और सुबह-शाम मौसम के मिजाज में नरमी का रुख होना लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है।बच्चों में इन दिनों सर्दी-खांसी के साथ बुखार तेजी से फेल रहा है। यह वायरल एक-दूसरे के संपर्क में आने की वजह से हो रहा है। परिवार में एक सदस्य को होने पर पूरे परिवार के सदस्य भी वायरल की चपेट आ रहे हैं।
इन दिनों वायरल के लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार है। साथ ही बच्चों को उल्टी-दस्त भी हो रहे हैं। एक-दूसरे संपर्क में आने से जल्दी इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है। कई परिवार के पूरे सदस्यों को इंफेक्शन हुआ है। बीमारी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से बाहर का खाना ना खाएं। कोशिश करें कि बीमार मरीज से दूरी बनाकर रखें।

मरीजों को पिला रहे उबला पानी 

उल्टी -दस्त से प्रभावित मरीजों क़ो ड्रिप लगाना, अस्पताल मे ही पानी उबालकर मरीजों क़ो पिलाया जा रहा है!ओआरएस घोल स्वास्थ्य अमले के द्वारा घर -घर वितरण करवाए जा रहे है व मरीजों क़ो भी अस्पताल मे ओआरएस घोल दिया जा रहा है!क्योंकि बरसात के कारण हो रहे बदलाव से बीमारियां तेजी से पनप रही है!जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पीड़ित है!डॉक्टर शिवम दुबे के द्वारा लोगों क़ो जागरूक भी किया जा रहा है कि घर मे पानी उबालकर पीयें!रात के समय पानी ढककर रखें!साफ -सफाई, हाथ धुलकर खाने का सेवन करें!
उल्टी -दस्त होने पर तुरंत अस्पताल आकर स्वास्थ्य उपचार करवाए!ख़ासकर बच्चें जब उल्टी -दस्त से पीड़ित हो तो तुरंत चिकित्सकीय लाभ ले क्योंकि बच्चों की मृत्यु उल्टी -दस्त से ही होती है!बारिश मे भीगने ओर तेज धूप के सीधे संपर्क मे आने से बचे!मच्छरों से बचाव के लिए उचित उपाय करें!


इस ख़बर को शेयर करें