मझगवां में बारात के दौरान दो पक्षों के बीच आपस मे मारपीट,दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
जबलपुर :मझगवां में बारात में नाचने के दौरान दो पक्षों आपस मे भिड़ गए पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवंा में दिनांक 24-5-25 को शिवा चैधरी उम्र 24 वष्र्ा निवासी ग्राम दुबियारा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह टेंट लगाने का काम करता है वह अपनी बहन की बेटी काजल निवासी मझगवा की शादी में पत्नी राधिका चैधरी के साथ आया था दिनंाक 23-5-25 को सिहेारा से बहन की बारात आयी थी आज रात लगभग 12-30 बजे बारात लग रही थी जैसे ही पोस्ट आफिस के पास बारात पहुॅची सब लोग नाच रहे थे नाचने के दौरान झगड़ा हो गया वह अपनी पत्नी राधिका के साथ बरात देख रहा था तभी एक व्यक्ति उसके पास से निकला तभी लल्ली चैधरी निवासी बाबाताल टावर के पास सिहोरा एवं रिंकू चैधरी निवासी सिहोरा के उसके पास आये और बोला कि इसी ने मारा है कहकर गाली गलौज करने लगे तथा सेंटिंग की पट्टी से हमलाकर आंख के ऊपर तथा माथा, कंधे में चोट पहुॅचा दी चाचा का लड़का करन चैधरी बीच बचाव करने लगा तो करन के साथ भी मारपीट कर गाल तथा अंाख के पास चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।वहीं नितेश चैधरी उम्र 18 वषर् निवासी बाबाताल सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह प्राईवेट जाॅब करता है दिनंाक 23-5-25 को बड़े पापा के लड़के सोहन चैधरी की शादी में मझगवां आया था तथा आज रात लगभग 12 बजे बारात लग रही थी जैसे ही पोस्ट आफिस के पास बारात पहुॅची सब लोग नाच रहे थे उसे तथा उसके भाई सुशील चैधरी को पता चला कि मझगवा कलारी के सामने बरात में आये लड़के झगड़ा कर रहे हैं तो वह तथा भाई समझाने के लिये आये झगड़ा शांत हो गया था हम लोग वापस बारात में पहॅुच गये बारात लेकर जा रहे थे पोस्ट आफिस के पास पुराने झगड़े की बात को लेकर शिवा चैधरी एवं करन चैधरी दोनों निवासी दुबियारा के आकर उसके साथ गाली गालौज करने लगे, उसने गालियंा देेेने से मना किया तो शिवा चैधरी ने संेटिंग के पटिया से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी उसके भाई का दोस्त विक्की वंशकार बीच बचाव करने आया तो शिवा के भाई सचिन चैधरी ने सेंटिंग की पटिया से मारपीट कर विक्की वंशकार को चोट पहुॅचा दी जिसे उपचार हेतु सिहोरा अस्पताल भिजवाये उसके पिता श्यामलाल चोधरी बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी मारपीट कर सिर में चोट पहुॅचा दी तथा तीनों जान से मारने की धमकी दिये।पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।