बरसात बनी आफत,नाली न होने से रामपुर गांव के घरों और प्राथमिक शाला में भरा पानी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /गांधीग्राम:बरसात ने रामपुर वालो के लिए आफत खड़ी कर दी है, दरसअल दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और शुक्रवार सुबह से मानसूनी बरसात की झड़ी ने गांधीग्राम के पास स्थित रामपुर गांव में विकट जल-भराव की समस्या पैदा कर दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 (NH-30) पर फोरलेन सड़क के दोनों किनारों पर बसे रामपुर गांव में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गांव वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नाली न बनने से गंभीर समस्या

बताया जा रहा है की NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान अभी तक पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। इसी वजह से बरसाती पानी गांव से बाहर नहीं निकल पा रहा है और इकट्ठा होकर सीधे घरों में घुस रहा है। गांव वालों का कहना है कि बरसात से पहले ही नालियों का निर्माण किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा न होने से वे भीषण समस्याओं से जूझ रहे हैं।

स्कूल के गेट तक भरा पानी 

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण NH-30 के किनारे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर के सामने रास्ते में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इससे स्कूल जाने का रास्ता बंद हो गया है और बच्चों की उपस्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल की बाउंड्री से लेकर गेट तक पानी भर गया है, और गांव में जगह-जगह घरों और रास्तों में पानी भरा होने से अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।

संक्रामक बीमारियों और जहरीले जीवों का खतरा बढ़ा

घरों के सामने भारी मात्रा में पानी जमा होने से ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बरसाती पानी में बहकर आई गंदगी घरों के अंदर घुस गई है, जिससे बदबू आ रही है और लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, गांव वालों का कहना है कि बरसात में जहरीले जीव-जंतु भी उनके घरों में घुस रहे हैं, जिससे उनके जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। घरों के सामने 4 से 5 फुट पानी जमा होने से छोटे बच्चों के खेलते समय डूबने का खतरा भी बना हुआ है।

कई घरों में घुसा पानी, हजारों का नुकसान

बारिश के कारण रामपुर गांव में विकराल स्थिति बनी हुई है। राजेश केवट, वीरन केवट, नितेश केवट, रामसुजान केवट, ममता बाई, तेरस बाई, कल्लू बाई केवट और रामपुर टोला, गांधीग्राम के कई घरों में पानी घुस गया है। इससे बिस्तर, गेहूं, चावल, दाल और अन्य खाद्य सामग्री गीली होकर बर्बाद हो गई है, जिससे हजारों का नुकसान हुआ है।

पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

ग्राम रामपुर के निवासियों ने NHAI और शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि पानी की निकासी के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि अगर बारिश नियमित रूप से जारी रही तो समस्या और भी जटिल हो सकती है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। गांव वालों की मांग है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें