200 नग नशीले इंजैक्शन सहित नशे का कारोबारी गिरफ्तारी




जबलपुर :क्राईम ब्रांच और हनुमानताल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 200 नग नशीले इंजैक्शन, 1 मोबाइल तथा नगदी 7 हजार रूपये जप्त की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 200 नग नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।
यह है मामला
थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज ने बताया कि दिनॉक 30-04-2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रविदास नगर काली मंदिर के पास एक व्यक्ति उम्र लगभग 30 वर्ष नीले स्लेटी रंग की जींस पेंट तथा काले स्लेटी रंग की धब्बेदार फुलबांह की शर्ट तथा लाल रंग की जूता पहना है सफेद रंग की प्लास्टिक के थैले में भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन फेनरामाईन इंजेक्शन अवैध रूप से बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रविदास नगर काली मंदिर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति सफेद रंग का थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम रामगोपाल चड़ार उम्र 32 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया जिला सागर वर्तमान पता करमेता माढोताल बताया जो तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में सात हजार रूपये नगद एवं वायें जेब सेमसंग कम्पनी का मोबाइल रखे मिला तथा सफेद थैले की तलाशी लेने कागज के 8 कार्टून में फेनरामाईन मैलेट इंजैक्शन की कुल 200 शीशी नग रखी मिली, उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर सागर निवासी ब्रजेश यादव नामक व्यक्ति द्वारा लाकर देने पर फुटकर ग्राहकों को बेचना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 200 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन नगदी 7 हजार रूपये तथा 1 सेमसंग कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में प्रधान आरक्षक सतेन्द्र यादव, मनीष सिंह, राकेश बहादुर सिंह, संतोष दीक्षित तथा हनुमानताल के उप निरीक्षक महेन्द बेन, प्रधान आरक्षक अजय डबराल, वेद प्रकाश, आरक्षक गौरव, ब्रजेश त्रिपाठी, महेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।















































