नशा नाश की जड़, जिसके सेवन से जीवन हो जाता है बर्बाद, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मे आयोजित हुआ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं शनिवार को नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनएसए की छात्राओ ने नशामुक्ति की अलख जगाई।
चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  नशा नाश की जड़ है,इसके सेवन से जीवन बर्बाद हो जाता है।आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है।स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।इसलिए नशे का सेवन न करें।नशे से दूरी बनाकर रखें।
नशे से न केवल स्वास्थ खराब होता है, बल्कि परिवार और समाज में प्रतिष्ठा भी खराब होती है!
धूम्रपान से फेफड़े,शराब से लीवर गुटखे से चल नहीं खुलती एवं कैंसर जैसे बीमारी होती है!
कार्यक्रम के अंत नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया!कहा गया कि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे,घर -परिवार मे नशा करने वालों को रोकेंगे एवं सशक्त समाज बनाएंगे!

एड्स बचाव का दिया संदेश –

जागरूकता कार्यक्रम मे एड्स से बचाव का संदेश दिया गया!
डॉ शिवम दुबे ने कहा कि एड्स बीमारी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का उपयोग, रक्त संक्रमण ओर माता से बच्चें मै प्रसार के माध्यम से फैलती है!उन्होंने जनसमुदाय से आव्हान किया कि एड्स को लेकर भ्रान्तिया ओर गलत जानकारी को दूर करने मै सक्रिय भूमिका निभाए! एच.आई.व्ही एड्स बीमारी से बचाव के लिये  हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त के आदान प्रदान से एवं एड्स संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म लेने वाले शिशु को, आदि कारणों से फैलता है।इस बीमारी का एकमात्र इलाज सिर्फ इसका बचाव ही है। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए इसके कारण, लक्षण एवं बचाव के तरीकों के प्रति लोगों की जागरुकता की अत्यधिक आवश्यकता है।साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया!जहाँ महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र –छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया!इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय,डॉ अनिल शाक्य,डॉ प्रीत नेगी,डॉ रंजना वर्मा ,डॉ शैलेंद्र जाट,डॉ प्रीति यादव सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें